TIMES OF CRIME
टेलीविजन के बेहद पॉपुलर और हाई रेटिंग क्राइम बेस्ड शो 'सावधान इंडिया' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. लाइफ ओके पर ये शो लंबे समय से चला आ रहा था. बता दें कि 'सावधान इंडिया' ही एकलौता ऐसा शो था जिसे स्टार भारत के लॉन्च होने पर भी जारी रखा गया था. लेकिन अब मेकर्स ने एकाएक इस शो को बंद किए जाने का फैसले लिया है. मेकर्स के इस फैसले से सभी हैरान हैं.
रिपोर्ट की मानें तो टीवी के बेहद पसंदीदा शो 'सावधान इंडिया' को 8 अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस बना रहे थे. लेकिन चैनल स्टार भारत ने सभी प्रोडक्शन हाउसेस को रातों रात इस शो के शूट को बंद करने का निर्देश जारी किया जिससे सब सकते में रह गए. स्टार भारत द्वारा लिए गए इस फैैसले से इसकी कास्ट और क्रू मेंबर एकदम से बेरोजगार हो गए हैं.
इसे भी पढ़े :- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के नाम पर एक लाख रिश्वत लेते डॉक्टर निर्मल सलूजा गिरफ्तार
इसे भी पढ़े :- PNB घोटाले जैसा एक और मामला, 3200 करोड़ रुपए का TDS घपला, 447 कंपनियां इसके घेरे में
बता दें कि स्टार समूह ने पिछले साल ही लाइफ ओके नाम के चैनल को स्टार भारत के तौर पर रीलॉन्च किया था. स्टार भारत में टीवी शोज के चुनाव को लेकर नई पॉलिसी तैयार की गई थी. चैनल ने ऐसे शोज को चुना था जो देश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के दर्शकों को पसंद आए हों. स्टार समूह की ये पॉलिसी कामयाब भी हो गई और स्टार भारत ने जबरदस्त टीआरपी गेन की. इसमें सबसे ज्यादा हाथ 'सावधान इंडिया' का था.
इसे भी पढ़े :- दो पत्नियां रखने वाले को सरकार देगी ये बड़ा तोहफा, जानकर खुश होंगे आप
इसे भी पढ़े :- SSC पेपर लीक: दिल्ली में फिर अन्ना आंदोलन, ‘हजारे’ के साथ मिलकर हजारों ने भरी हुंकार, CBI जांच की मांग
यहां तक कि पिछले कई महीनों से स्टार भारत, कलर्स के बाद दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला चैनल बना हुआ है. वहीं, स्टार प्लस जैसे पुराने चैनल की हालत काफी खराब रही. लेकिन 'सावधान इंडिया' को बंद करने के पीछे जो कारण दिया गया है वो बेहद चौंकाने वाला है.
रिपोर्ट्स की मानें तो चैनल को इस शो को इसलिए बंद करना पड़ रहा है क्योंकि इसके बारे में काफी निगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं. क्राइम बेस्ड स्टोरीज को दिखाने के तरीके और इसकी प्रक्रिया को लेकर चैनल को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. यही कारण है कि चैनल ने इस शो को बंद करने का फैसला लिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें