नई दिल्ली. सीपीएम के महासचिव (पार्टी के शीर्ष नेता) सीताराम येचुरी ने संघ परिवार पर ज़ोरदार हमला बोला है. अपने ट्वीटर एकाउंट से येचुरी ने गांधी जी की हत्या के लिए सीधे-सीधे संघ परिवार को ज़िम्मेदार ठहरा दिया है.
येचुरी ने कहा है कि संघ परिवार को यही विरासत में मिला है. गांधी की हत्या से लेकर बाबरी मस्जिद ढहाए जाने तक. हालांकि उन्होंने ये बात किस संदर्भ में लिखी है ये नहीं लिखा है लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने ये बयान त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़ने के खिलाफ दिया है.
गौरतलब कि संघ परिवार के ऊपर इसी तरह का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस अध्य़क्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था. 2014 में राहुल गांधी ने गांधी की हत्या के पीछे संघ परिवार का हाथ बताया था. हालांकि राहुल गांधी अपने बयान से पीछे नहीं हटे हैं.
The legacy of Sangh Parivar is known to all. From Gandhi's murder to the demolition of Babri Masjid.— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) March 7, 2018
इस ट्वीट के बाद येचुरी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने उस खबर को डाला है जिसमें तमिलनाडु में बीजेपी नेता एच राजा ने द्रविणों के नेता ईवी रामसामी पेरियार की मूर्ति तोड़ने का बयान दिया. येचुरी ने लिखा है कि मूर्तियों को तोड़कर संघ केवल विकास और शिक्षा को खत्म करने का अपना असल मकसद और खोखनापन दिखा रहा है. लेकिन वो सफल नहीं होंगे. भीड़ केवल मूर्तियों को तोड़ सकती है सोच को खत्म नहीं कर सकती.
Destruction of statues by the Sangh only demonstrates its real intentions and its hollowness: to demolish ideas of progress and enlightenment. They won't succeed. Mobs can vandalise statues but not demolish ideas. #Periyar#Lenin#Ambedkarpic.twitter.com/Tjcl5S3yiD— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) March 7, 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें