आपका स्वागत है, जैसा कि आप सब जानते हैं कि आए दिन मीडिया में बॉलीवुड के स्टार्स के अफेयर चर्चा में आते रहते हैं हालांकि, अभी अफेयर्स को छुपा कर रखना एक ट्रेंड बन चुका है लेकिन पहले के जमाने में मीडिया बड़ी आसानी से इन बड़े अभिनेता अभिनेत्रियों के अफेयर्स की खबर पब्लिक तक पहुंचा देता था, तो चलिए आज हम भी आपको कुछ ऐसे सीक्रेट अफेयर्स के बारे में बताते हैं|
1. अमिताभ और रेखा
Third party image reference
बॉलीवुड में अमिताभ और रेखा की जोड़ी काफी रंगीन दिखाई पड़ती है और लोग इन को आपस में देखकर पसंद भी करते हैं| एक समय की बात है फिल्म 'दो अनजाने' के सेट पर इनके दिल करीब आ गए थे लेकिन, अमिताभ इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे वही रेखा इस रिश्ते को अपना चुकी थी| लेकिन जया से शादी करने के बाद अमिताभ ने यह रिश्ता खत्म कर दिया|
2. करीना और रितिक
Third party image reference
जैसा कि आप जानते हैं करीना के काफी बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ अफेयर्स रहे हैं जिनमें शाहिद कपूर भी शामिल है| पर हम आपको बता दें इससे पहले वह ऋतिक के साथ भी अफेयर में थी लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया|
3. सिद्धार्थ और आलिया
Third party image reference
जैसा कि आप सब जानते हैं कि सिद्धार्थ और आलिया ने अपने करियर का डेब्यू एक ही फिल्म से किया था और इसी फिल्म के बाद से यह दोनों एक दूसरे के प्यार में आ गए थे लेकिन, उन्होंने यह बात कभी भी पब्लिक में नहीं मानी|
4. अक्षय कुमार और रवीना टंडन
Third party image reference
जैसा कि आप सब जानते हैं कि रवीना 90 के दशक की सबसे टॉप अभिनेत्री रही हैं और इसी दौरान उन्होंने अक्षय कुमार को अपना दिल दे दिया| इनकी फिल्म 'मोहरा' की शूटिंग के दौरान यह दोनों काफी करीब आ गए थे और रवीना इस रिश्ते से काफी खुश भी थी| लेकिन अक्षय ने यह रिश्ता ठुकरा दिया|
तो दोस्तों आपका इन सीक्रेट्स अफयेर्स के बारे में क्या कहना है? हमें अपनी राय कमेंट करके बतायें| इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें और एसी ही मज़ेदार चटपटी खबरों को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें, धन्यवाद्|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें