लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप केस के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के साथ ही उनके सहयोगियों पर भी सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है। सीबीआई ने शनिवार को आरोपी विधायक की सहयोगी शशि सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कई घंटे चली पूछताछ के बाद सीबीआई ने शनिवार रात शशि सिंह को गिरफ्तार किया। आरोप है कि शशि सिंह ने ही पीडि़ता को विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के पास कथित तौर पर पहुंचाया था। पीडि़ता की मां ने उत्तर प्रदेश पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि महिला लालच देकर उसकी बेटी को विधायक के पास ले गई, जहां भाजपा नेता ने उससे कथित बलात्कार किया था।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब विधायक उसकी बेटी से बलात्कार कर रहा था उस वक्त शशि सिंह गार्ड बनकर कमरे के बाहर खड़ी थी। पीडि़ता की मां की शिकायत अब सीबीआई की प्राथमिकी का हिस्सा है। इधर, सीबीआई ने आरोपी विधायक को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को लखनऊ की एक कोर्ट में पेश किया।
जहां से उसे 7 दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया गया है। अब अगली पेशी 21 अप्रैल को होगी। पेशी से पहले मीडिया से सेंगर ने कहा था कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इससे पहले सीबीआई की टीम कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच पीडि़ता को शनिवार सुबह लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पीडि़ता का मेडिकल कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें