बॉलीवुड की दुनिया देखने में जितनी चकाचौंध होती है असलियत में उतनी ही मायूस होती है. लोग सोचते होंगे कि सितारों की ग्लैमरस लाइफ है, अच्छा खाने को मिलता है, अच्छा पहनने को मिलता है, और भला उन्हें क्या चाहिए! लोगों का यह सोचना भी जायज़ है क्योंकि उनकी लाइफस्टाइल को देखकर किसी की भी यही सोच होगी. लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी थे जिन्हें नाम और शोहरत मिलने के बावजूद चकाचौंध भरी ये जिंदगी पसंद नहीं आई.
यह सितारे इतने मायूस हो गए कि इन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म करना ही बेहतर समझा. उनमें से एक उभरती हुई अभिनेत्री जिया खान थी.
जिया खान का जन्म 20 फ़रवरी, 1988 को हुआ था. उनका असली नाम नफीसा खान था. जिया के पिता भारतीय अमेरिकी हैं. जिया की परवरिश अमेरिका में रहकर ही हुई थी. हम आपको बता दें कि जिया की मां राबिया आमीन भी एक एक्ट्रेस थीं. हालांकि उनका करियर इतना सफल नहीं रहा था. बाद में उन्होंने अली रिजवी से शादी कर ली थी. जिया खान की दो बहनें भी हैं.
जिया ने लंदन में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की थी. वह बचपन से ही बहुत टैलेंटेड थी. मात्र 16 साल की उम्र में उन्होंने 6 पॉप सांग लिख डाले थे. जिया ने फिल्मों में आने से पहले लंदन में ही एक्टिंग क्लास जॉइन किया था. बॉलीवुड में काम मिलने पर वह मुंबई आकर बस गईं. उन्होंने फिल्मों के लिए खुद को नफीसा से जिया कर दिया.
बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि सुपरहिट फिल्म ‘दिल से’ में मनीषा कोइराला के बचपन का रोल जिया खान ने निभया था. उन्हें पहचान रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘निशब्द’ से मिली. यह फिल्म करके उन्होंने हर तरफ सनसनी मचा दी थी. इसके बाद वह फिल्म ‘गजनी’ में नज़र आयीं और फिर अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल में. इन सारे फिल्मों में जिया खान के काम को काफी सराहा गया था.
इस बीच जिया की मुलाकात आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से हुई. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के बहुत करीब आ गए और उनका रिलेशनशिप स्टेटस सिंगल से कमिटेड हो गया. लेकिन हंगामा तब मच गया जब जिया की लाश 3 जून 2013 को उनके जुहू स्थित अपार्टमेंट में पंखे से झूलते हुए मिली. केस हाई प्रोफाइल होने की वजह से मामले की कड़ी तहकीकात हुई और सूरज पंचोली को 23 दिन की जेल हुई. हालांकि बाद में उन्हें रिहाई मिल गई थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें