शनिवार, 21 अप्रैल 2018

अगर जज झूठ नहीं बोलते तो फिर उन 4 जजों ने भी झूठ नहीं बोला होगा जिन्होंने कहा था- ‘लोकतंत्र खतरे में है’

जज लोया मामले पर फैसला आने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रशांत भूषण ने जो अहम बातें कही उसे लेकर अब चर्चा होने लगी है। दरअसल, प्रशांत भूषण ने कोर्ट से बाहर आते ही कहा कि, सुप्रीम कोर्ट उन चार जजों के बयान को आधार बनाया जिनके बयान का कोर्ट में कोई हलफनामा नहीं आया। उस पुलिस अधिकारी के बयान का कोई हलफनामा भी नहीं आया जिसके सामने चारों जजों ने बयान दिए थे। यह गलत फैसला है और मेरी राय में सुप्रीम कोर्ट के इतिहास का काला दिन है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में जज लोया की मौत को ‘प्राकृतिक’ मानते हुए मामले की स्वतंत्र जांच करवाए जाने संबंधी दोनों याचिकाओं को खारिज कर दिया है। खबर के मुताबिक, चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस डीवाइ चंद्रचूड़ और जस्टिस एएम खानविलकर की खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि “मौत तक ले जाने वाले घटनाक्रम के संबंध में चार न्यायिक अधिकारियों श्रीकांत कुलकर्णी, श्रीराम मोदक, आर राठी और विजय कुमार बोर्डे द्वारा दिए गए बयानों तथा बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भूषण गवई व सुनील शुक्रे की टिप्पणियों पर अविश्वास करने की कोई वजह नहीं है।”
 
खंडपीठ ने आगे कहा “जज झूठ नहीं बोल सकते, उनके कहे पर अविश्वास करने की कोई वजह नहीं बनती। जजों पर सवाल उठाने वाला अवमानना के योग्य है।” याचिकाकर्ताओं के वकील दुष्यंत दवे सुनवाई के दौरान कई बार ये बात कह चुके थें कि ‘इन चार जजों के बयान बिलकुल रटे हुए तोतों की तरह हैं….. अगर ये सच बोल रहे हैं तो इन्हें शपथपत्र दाखिल करने में क्या दिक्कत है? इनसे कहिये कि ये शपथपत्र में अपने बयान दें, फिर मैं इन्हें क्रॉस-एक्सामिन करूंगा….’

जिन बयानों को दुष्यंत दवे पहले दिन से ही ‘रटे हुए तोते के बयान’ बता रहे थे, उन्हीं बयानों को सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम सत्य मान लिया। कोर्ट ने कहा कि जज ‘झूठ नहीं बोल सकते’
कोर्ट के इसी जवाब पर एक और सवाल खड़ा हो गया है कि अगर जज झूठ नहीं बोल सकते तब तो सुप्रीम कोर्ट के वो चार जज भी झूठ नहीं ही बोल रहे थें जिन्होंने 12 जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस की थी।
गौरतलब है कि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीशों (जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ़) ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन किया था। सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ।
खबर के मुताबिक, इन जजों ने सर्वोच्च न्यायालय में चल रही अनियमितताओं को लेकर सवाल खड़े किए थें। जस्टिस जे चेलमेश्वर ने कहा था कि, “हम चारों इस बात पर सहमत हैं कि इस संस्थान को बचाया नहीं गया तो इस देश में या किसी भी देश में लोकतंत्र ज़िंदा नहीं रह पाएगा।’ इन जजों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर भी सवाल उठाए थें, तो क्या ये चारों जज भी झूठ नहीं बोल रहे थें?
खबर के मुताबिक, गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भी इस सवाल को उठाते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है अगर ‘जज झूठ नहीं बोल सकते’ तो क्या हमे उन चार जजों की बात भी सुननी चाहिए जिन्हेंने जनवरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, नहीं??

न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार सुप्रीमकोर्ट के 4 जजों का प्रेस कांफ्रेंस

4 जजों ने भी झूठ नहीं बोला के लिए इमेज परिणाम
न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है नकी सुप्रीमकोर्ट के 4 जजों ने एकसाथ प्रेस कांफ्रेंस किया। जस्टिस जस्ती चम्लेश्वर के घर पर शुक्रवार दोपहर 12:15 बजे सुप्रीमकोर्ट के जजों ने प्रेस कांफ्रेंस किया है। बताया जा रहा है कि पिछले दो महीनों के बिगड़े हालात को ध्यान में रख कर यह प्रेस कांफ्रेंस बुलाया गया था।
  • दिल्ली में जस्टिस जस्ती चम्लेश्वर घर पर सुप्रीमकोर्ट के चार जजों ने प्रेस कांफ्रेंस किया।
  • शुक्रवार दोपहर 12:15 बजे पिछले दो महीनों के बिगड़े हालात को ध्यान में रख कर यह प्रेस कांफ्रेंस बुलाया गया था।
  • प्रेस कांफ्रेंस में जस्टिस जस्ती चम्लेश्वर, जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस मदन भीमराव और जस्टिस रंजन गोगोई थे।
  • जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि “चीफ जस्टिस को लिखी गयी चिट्ठी हम सार्वजनिक करेंगे।”
  • दीपक मिश्र है सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस।
  • दीपक मिश्र के CJI से तीन जज रिटायर होने वाले हैं।
  • जिसके बाद जस्टिस रंजन गोगोई चीफ जस्टिस हो जायेंगे।

मीडिया को सौपी चिट्ठी

  • प्रेस कांफ्रेंस के बाद जजों ने मीडिया को CJI के शिकायत वाली चिट्ठी सौप दी है।
  • चिट्ठी में चीफ जस्टिस दीपक मिश्र के मनमानी रवैये के बारे में लिखा है।
  • इसके सन्दर्भ में जजों ने उन्हें समझाने कि कोशिश की थी।
  • जिसमे वो विफल रहे, इसी कारण उन्हें मीडिया से रूबरू होने कि जरुरत पड़ गयी है।

क्या कहा जस्टिस ने

  • सुप्रीमकोर्ट के नंबर 2 सीनियर जज जस्टिस जस्ती चम्लेश्वर ने मीडिया से बातचीत की।
  • उन्होंने कहा, हमने चीफ जस्टिस को समझाने कि पूरी कोशिश की है।
  • लेकिन समझाने में विफल रहे हैं, इसलिए कांफ्रेंस बुलाना पड़ा है।
  • उन्होंने कहा, “न्यायपालिका के इतिहास में आज ताका इसा नहीं हुआ।”
  • “सुप्रीमकोर्ट का प्रशासन ठीक नहीं चल रहा है।”
  • “पिछले दो महीनों में हालात कुछ ठीक नहीं है।”
  • “सब कुछ सही नहीं चल रहा है, इसलिए यह प्रेस कांफ्रेंस जरुरी था।”
  • “हमने अपनी आत्मा बेच दी, कल को कोई ऐसा ना कहे।”

CJI कि अनियमतता कि शिकायत

  • जस्टिस चम्लेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए CJI कि अनियमतता कि बात की।
  • साथी जज जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि “चीफ जस्टिस को लिखी गयी चिट्ठी हम सार्वजनिक करेंगे।”
  • “अनियामतताओं को लेकर लिखा था चीफ जस्टिस को चिट्ठी।”
  • उन्होंने कहा कि, “हम नहीं चाहते की हमपर कोई आरोप लगे।”
  • दीपक मिश्र है सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )