पटना : आज पटना के गांधी मैदान में 'दीन बचाओ-देश बचाओ'का कार्यक्रम हो रहा है. इस कार्यक्रम का मकसद यह है कि हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द और भाईचारे के खिलाफ खड़ी ताकतों से लोगों को सचेत करना है. ताकि वह हिन्दू-मुस्लिम के बीत भम्र न फैलाया जाए. इमारत शरिया के नाजिम अनीसुर रहमान कासमी ने बताया कि यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम है. उन्होंने आग्रह किया कि इसे राजनीति से जोड़कर न देखा जाए.
बिहार की राजधानी पटना में मुस्लिम संगठन 'इमारत-ए-शरिया' की ओर से 'दीन बचाओ-देश बचाओ' सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन अमीर-ए- शरीयत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने किया। पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार, झारखंड सहित ओडिशा से भी लोग शरीक हुए हैं।
इस जलसे का मकसद देश में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को कायम रखना है। बड़ी संख्या में लोगों की शिरकत ने इस सम्मेलन के महत्व को बढ़ा दिया है। देश में हाल के दिनों में अल्पसंख्यकों पर हमले सहित विभिन्न मुस्लिम मुद्दों को इसमें उठाए जाने की संभावना है।
सम्मलेन की संवेदनशीलता को देखते हुए पटना पुलिस की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गांधी मैदान में जगह-जगह मैजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया है। बड़ी-बड़ी इमारतों पर पुलिस की खास नजर है।
सम्मेलन में आज होंगे मुख्य वक्ता
- - हुज्जतुल इस्लाम हजरत मौलाना सैयद कलबे जव्वाद साहब नकवी किबला मुजतहिद लखनऊ
- -हजरत मौलाना ओबैदुल्लाह खान आजमी पूर्व सदस्य राज्यसभा एवं सदस्य ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
- -हजरत मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी प्रवक्ता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
- - हजरत मौलाना उमरैन महफूज रहमानी माननीय सचिव ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
- - हजरत मौलाना असगर इमाम मेहदी सलफी साहब अमीर जमीयत अहल-ए- हदीस
- - हजरत मौलाना रफीकी कासमी जमात-ए- इस्लामी हिन्द नई दिल्ली
- - हजरत मौलाना अबु तालिब रहमानी सदस्य ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कोलकाता
- - वामन मेश्राम अध्यक्ष वामसेफ
इस सम्मेलन को परोक्ष रूप से बीजेपी विचारधारा के विरोध में बुलाया गया माना जा रहा है। वहीं नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोग से सरकार चला रहे हैं। ऐसे में नीतीश मुसलमानों को किसी भी तरीके से नाराज नहीं करना चाहेंगे। लिहाजा राज्य सरकार इस सम्मेलन के आयोजन को लेकर पूरा सहयोग और समर्थन दे रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें