शनिवार, 14 अप्रैल 2018

सावधान इन लुटेरों से : शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने का प्रलोभन देकर, लोगो से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार आरोपी क्राईम ब्रांच ने गिरफ्तार किया

TIMES OF CRIME

शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने का प्रलोभन देकर, लोगो से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार आरोपी क्राईम ब्रांच ने गिरफ्तार किया,  आरोपीगण डीमेट एकाउण्ट के जरियें पैसा निवेश करने के बहाने निजी खातों मे जमा कराते थे रूपयें, निवेश की बजाज पैसों का करते थे निजी उपभोग। आरोपीगण के गिरोह मे एक महिला भी है शामिल जो करती थी क्लाइंट हैडलिंग का काम

इन्दौर - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में शेयर मार्केट इन्वेस्मेंट एडवाईजरी के नाम पर हो रही धोखाधडी पर रोक लगाने व ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राचं श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम बांच की टीम को इस प्रकार की फर्जी एडवाईजरी कम्पनियों की पतारसी कर, इस दिशा में कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। 
इसी दौरान ऐसी ही एक फर्जी इन्वेस्टमेंट एडवाईजरी कम्पनी की धोखाधड़ी से पीड़ित आवेदक योगेश दुबे पिता ओमप्रकाश दुबे निवासी मकान नं 3402/1 सुदामा नगर सेक्टर ई इंदौर ने बताया गया कि शेयर इनवेस्टमेंट एडवाईजरी कंपनी प्राफिट गुरू के कर्मचारियों द्वारा आवेदक से फोन के द्वारा सम्पर्क कर उनकी कम्पनी की सलाह लेकर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर अधिक से अधिक लाभांश कमाया जा सकता है ऐसा प्रलोभन आवेदक को दिया गया तथा आवेदक का डीमेट अकाउंट फिनोफिंटेक कम्पनी में खुलवाने का झांसा देकर उससे 70000/- रुपए कम्पनी के आईसीआईसीआई बैंक के फिनोफिंटेक के अकाउंट नम्बर 019105006477 में जमा करवा लिए गए। 
आवेदक द्वारा प्रस्तुत की गई शिकायत की जांच उपरांत पाया गया कि सतीश शुक्ला नामक व्यक्ति द्वारा संचालित प्राफिट गुरु इन्वेस्टमेंट एडवाईजरी कम्पनी द्वारा आवेदक योगेश दुबे को उसकी कम्पनी की सलाह लेकर शेयर मार्केट में निवेश हेतु उनकी कम्पनी से संबंधित आईसीआईसीआई बैंक के खाता नम्बर 019105006477 से जुडे फिनोफिंटेक पेमेंट बैंक वालेट में डीमेट अकाउंट खोलने के नाम पर झांसा देकर उसमें 70000/- रुपए डलवाए गए किन्तु आवेदक का न तो डीमेंट अकाउंट खोला गया और न ही आवेदक से प्राप्त की गई राशि शेयर मार्केट में निवेश की गई। इस प्रकार प्रलोभन मात्र देकर आवेदक के साथ उपरोक्त व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की गई है।
जांच पर पाया गया कि प्राफिट गुरु कम्पनी के संचालक सतीश शुक्ला ने अपने कर्मचारियों के साथ मिल कर, षडयंत्रपूर्वक सुमित नें विवेक शर्मा बनकर, प्रेम मीणा ने रवि वर्मा बनकर, स्वाति ने रिद्धिमा शर्मा व रिशिका शर्मा बनकर, अंकुश चौहान नें राहुल बनकर तथा चिनमय भट्टाचार्य ने आदित्य प्रताप बनकर आवेदक को विभिन्न मोबाईल व फोन नम्बरों से कॉल कर शेयर मार्केट में निवेश हेतु सलाह देने के नाम पर झांसा देकर कम्पनी के खाते मे रुपए डलवाकर निजी उपयोग में ले लिया गया और आवेदक के साथ छलकपट से षड़यंत्रकारियों द्वारा धोखाधडी की गई।
जांच पर पाया गया कि प्रफिट गुरु एडवाईजरी कम्पनी द्वारा शेयर मार्केट में निवेश करने वाले कस्टमर्स के डीमेट अकाउंट की जानकारी विभिन्न बैंको तथा ब्रोकिंग कम्पनियो से निकालकर कस्टमर्स को फोन कर कम्पनी की सलाह लेकर शेयर मार्केट में अधिक से अधिक लाभ कमाने का लालच देकर अपने खातो में रुपए डलवाकर लगातार धोखाधडी की जा रही थी, जो प्राफिट गुरू के संचालक सतीश शुक्ला एवं उसकी कंपनी में कार्य करने वाले सुमित उर्फ विवेक शर्मा, प्रेम मीणा उर्फ रवि वर्मा, स्वाति उर्फ रिद्धिमा शर्मा उर्फ रिशीका शर्मा ,राहुल उर्फ अंकुश चौहान तथा चिनमय भट्टाचार्य उर्फ आदित्य प्रताप केद्दारा आवेदक के साथ छल व धोखा-धडी कराना पाया गया एवं इनके विरुद्ध अपराध धारा 419,420,406,120 बी, भादवि का अपराध घटित होना पाया जाने से अपराध थाना जिला अपराध शाखा में पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
आरोपीगण सतीश शुक्ला, सुमित, स्वाती एवं चिनमय को गिरफ्तार किया गया है। प्रेम मीणा उर्फ रवि वर्मा एवं राहुल उर्फ अंकुश चौहान की गिरफ्तारी शेष है जोकि वर्तमान में फरार चल रहे है, उनकी तलाश जारी है। आरोपी सतीश शुक्ला कम्पनी का संचालक है। जबकि सुमित उर्फ विवेक शर्मा, प्रेम मीणा उर्फ रवि वर्मा कंपनी में एडवाईजरी का काम करते थे। स्वाती उर्फ रिद्धिमा शर्मा उर्फ रिशीका शर्मा क्लाईंट हेंडलिंग का काम एवं चिनमय भट्टाचार्य उर्फ आदित्य प्रताप असिस्टेंट फ्लोर मैनेजर क्लाईंट हेंडलिंग का काम करता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )