बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा 21 अप्रैल को पटना में विपक्षी दलों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. इस बैठक में गैर बीजेपी राजनीतिक दलों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
यशवंत सिन्हा ने कहा कि इस बैठक में कांग्रेस समेत दूसरी गैर बीजेपी पार्टियां शामिल होगीं. लालू प्रसाद के बेटे और बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी बैठक में शामिल होने की सहमित दे दी है. उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान राजनीतिक हालत ठीक नहीं है और समाज में तनाव जैसी स्थिति है. जिन लोगों ने नरेंद्र मोदी को वोट किया और वो आज निराश हैं.
यशवंत सिन्हा ने सरकार की विफलता के खिलाफ देश में एक ग्रैड अलांयस बनाने की बात कही है. हालांकि 21 अप्रैल को कोई बड़ा ऐलान करने से वो इंकार किया है.हालांकि उन्होंने कहा कि गैर बीजेपी दलों में सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है.
देश में क्रैश की किल्लत पर यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मंत्री के तर्क सही नहीं है. करेंसी प्रिंट होने का मामला देश की जीडीपी से जुड़ा है. कैश की किल्लत को रुपये की निकासी से जोड़कर कर देखना गलत है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें