भीम ऐप के लॅान्चिंग के एक साल पूरा होने पर सरकार ने भीम ऐप की तरफ लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए कैशबैक स्कीम की घोषणा की है। बता दें कि सरकार ने कैशबैक की योजना सभी ग्राहकों और व्यापारियों दोनों के लिए हि घोषणा की हैं।
कैशबैक का यह ऑफर 51 से लेकर 1000 रूपये तक होगा। जिसका फायदा दोनों ग्राहक और व्यापारी ऊठा सकेंगे। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले साल ही यानि 2017 में डॅा.भीम राव अम्बेडकर की जयंती के दिन भीम ऐप को लॅान्च किया था।
क्या है ऑफर
सरकार भीम ऐप के प्रचार के लिए भीम ऐप के जरिए पहले ट्रांजैक्शन पर 51 रूपये का कैशबैक का ऑफर दे रही है। वहीं भीम ऐप के जरिए ग्राहक महीने भर की बाकी लेन-देन पर एक महीने में 750 रूपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। वहीं ग्राहकों के अलावा व्यापारी वर्ग एक महीने में भीम ऐप के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर 1000 रूपये तक का कैशबैक पा सकते है।
Download the BHIM app for fast, secure and reliable cashless payments through your mobile phone. What's more, you get Rs 51 cashback on your first transaction, and up to Rs 750 a month when you purchase something.— #TransformingIndia (@transform_ind) April 14, 2018
Download here: https://t.co/oiKCfORo1Bpic.twitter.com/oth63gbevY
इस ऑफर की खास बात यह है कि ग्राहक भीम ऐप के जरिए पहली ट्रांजैक्शन करके 51 रूपये तक कैशबैक प्राप्त कर सकता हैं। आपको बता दें कि इसके लिए ट्रांजैक्शन की न्यूनतम राशि की सीमा नहीं रखी गई है। जिसका मतलब है कि ग्राहक भीम ऐप से केवल एक रूपये की ट्रांजैक्शन कर 51 रूपये का कैशबैक हासिल कर सकता हैं।
कैसे करे BHIM ऐप डाउनलोड
कोई भी ग्राहक ऐप स्टोर या ऐप एंड्रॅायड पर जाकर भीम ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि भीम ऐप का साइज 2MB हैं। आपको बता दें कि भीम ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक है कि आपका बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ हो।
बता दें कि भीम ऐप की खासियत यह हैं कि यह ऐप अंग्रेजी और हिन्दी के इलावा अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध हैं। जिससे कि लोगों को ऐप को समझने और उसके इस्तेमाल करने में कोई परेशानी ना हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें