शनिवार, 14 अप्रैल 2018

जबलपुर कलेक्टर ने किया खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण, किसानों को दिया मोबाइल नम्बर खरीदी से संबंधित शिकायत सीधे दें

जबलपुर कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज
प्रशांत वैश्य // ब्यूरो चीफ जबलपुर 
TIMES OF CRIME // जबलपुर | 14-अप्रैल-2018         

कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने आज जिले के तीन तहसीलों के आठ खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर गेहूं, चना, सरसों और मसूर की खरीदी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से कहा कि वे एफ.ए.क्यू. गुणवत्ता का अनाज ही खरीदी केन्द्र में लायें।  जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों की समस्यायें सुनीं और निराकरण के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने किसानों को अपना मोबाइल नम्बर भी दिया ताकि वे खरीदी से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा की जानकारी उन्हें सीधे दे सकें।     

कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान समिति प्रबंधकों और खरीदी केन्द्र प्रभारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि गेहूं की तुलाई और फिर बारदानें में भरकर सिलाई तथा परिवहन कार्य तक किसी भी स्तर पर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान पाटन के शिवशिवा वेयर हाउस खरीदी केन्द्र में किसानों से गेहूं की अधिक तौल लेने की जानकारी मिली।  यहां किसानों ने बताया कि उनसे 51 किलो 700 ग्राम तथा किसी-किसी किसान से 52-53 किलो तक गेहूं की तुलाई की गई है।
साथ ही यहीं के स्थानीय व्यापारी रामजी अग्रवाल द्वारा एकमुश्त 3 हजार 500 Ïक्वटल गेहूं बिक्री किये जाने की सूचना भी किसानों ने कलेक्टर को दी।  इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जिन किसानों से 50 किलो 700 ग्राम से अधिक गेहूं की तुलाई की गई है उनकी पुन: तुलाई की जाय।  इसमें 50 किलो गेहूं व 700 ग्राम बारदाना का वजन शामिल है। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद पाटन एस.डी.एम. पी.के. सेनगुप्ता को निर्देशित किया कि वे इस उपार्जन का पूरा पंचनामा तैयार कर दोषी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने की कार्रवाई करें। 
कलेक्टर ने इस खरीदी केन्द्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं की निगरानी के लिए नायब तहसीलदार पाटन रमेश किरार की ड¬ूटी लगाते हुए ताकीद किया कि वे पूरी खरीदी केन्द्र की समूची व्यवस्था पर कड़ी नजर रखें। कलेक्टर ने किसानों से चर्चा के दौरान कहा कि खरीदी केन्द्र में लाने वाला अनाज एफ.ए.क्यू. गुणवत्ता का होना चाहिए।  उन्होंने चना, सरसों और मसूर की बिक्री हेतु पहुंचे किसानों से खासतौर पर कहा कि केन्द्र सरकार के नाफेड संस्था द्वारा खरीदी की जाने की वजह से गुणवत्तायुक्त व साफ-सुथरा चना, मसूर और सरसों ही लेकर आयें। जिससे गुणवत्ता परीक्षण हेतु नियुक्त सर्वेयर उनके उपज को खरीदने योग्य मान सकें। अन्यथा किसानों को उपज लाने-ले-जाने में असुविधा होगी।     
उन्होंने कहा कि चना, मसूर व सरसों की बिक्री हेतु खरीदी केन्द्र पहुंचने वाले किसानों का अनाज उतारने का खर्च किसानों को नहीं देना है यह पैसा नाफेड वहन करेगा।  पाटन में चना विक्रेता किसानों ने उन्हें एस.एम.एस. नहीं मिलने की जानकारी दी वहीं कुछ किसानों ने कहा कि कुछ के मोबाइल नम्बर बदल गये हैं।  इस पर कलेक्टर ने पाटन एस.डी.एम. को निर्देशित किया कि वे पंजीकृत किसानों का पटवारी के द्वारा मोबाइल नम्बर का सत्यापन करायें।      कलेक्टर ने सिहोरा के घाट सिमरिया, सिहोरा, कुर्रे और मझौली के बरगी और तलाड़, मझौली मार्केटिंग, मझौली विपणन व खांड खरीदी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।   
उन्होंने किसानों से कहा कि वे मण्डी में तुलाई, सिलाई व परिवहन आदि का किसी के द्वारा पैसा मांगने पर बिल्कुल न दें।  इसकी जानकारी सीधे उन्हें दें।   कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर खरीदी करें। सबसे पहले लघु व सीमान्त किसानों से खरीदी करें।  उन्होंने कहा कि खरीदी केन्द्रों से गेहूं का गोदामों में तत्काल परिवहन करायें जिससे बारिश की स्थिति में गेहूं खराब न होने पाये। 
उन्होंने डी.एम.ओ. से चर्चा कर परिवहन हेतु पर्याप्त ट्रकों की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी संबंधित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को सौंपी। किसानों की सुविधा के लिए कम्प्यूटर आपरेटर खरीदी केन्द्रों में ही मौजूद रहें और तुलाई के बाद किसानों को पर्ची दें।      सिहोरा के केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम. उमा माहेश्वरी, तहसीलदार नीता कोरी, मझौली तहसीलदार संदीप जायसवाल मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )