अवधेश भार्गव फर्जी पत्रकार ने कुख्यात जालसाज |
भोपाल। अवधेश भार्गव ने कुख्यात जालसाज श्रीराम सोनी के साथ मिलकर भोपाल में भारतीय स्टेट बैंक की सुलतानिया रोड शाखा में हॉर्टिकल्चर विभाग की एक सरकारी योजना में फर्जी बिल लगाकर उसके फर्जी ड्राफ्ट तैयार कर बैंक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी कि इस मामले में श्रीराम सोनी अवधेश भार्गव सहित अन्य व्यक्तियों को जेल की सजा हुई।
भोपाल के थाना शाहजहां बाद में उक्त सभी आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ अदालत ने इस मामले में सभी आरोपियों को सजा सुनाई। ( श्रीराम सोनी और अवधेश भार्गव की पूरी कहानी के लिए इस लिंक पर जाना पड़ेगा ) फर्जी सील ठप्पा इनके पास हमेशा तैयार रहता था, फर्जी मार्कशीट, फर्जी शपथ पत्र, फर्जी लोगों की रजिस्ट्रीया यह नटवरलाल पलक झपकते तैयार कर लेता था, 40 वर्षो से इसकी धोखाधड़ी जालसाजी जारी है,
नोट : यह सभी जानकारी श्री राधा वल्लभ शारदा जी द्वारा भी जारी कर सभी पत्रकार गणों को जानकारी उपलब्ध कराई थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें