Aisna आइसना |
( *विशेष आग्रह* : साथियों इस खबर को ज्यादा से ज्यादा *शेयर करें* ताकि सभी साथियों को लाभ मिल सके)
*भोपाल । ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर त्रिपाठी जी के नेतृत्व में कोरोना से मृतक पत्रकारों के परिवारों एवं आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रदेशों के लिए प्रयास कर रहे हैं।*
आइसना के राष्ट्रीय महासचिव सुश्री आरती त्रिपाठी ने बताया कि शीघ्र ही समस्त प्रदेशों में कोविड से मृतक पत्रकारों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए संगठन प्रयासरत है उत्तर प्रदेश, गुजरात उत्तराखंड, राजस्थान में संगठन की पहल से कई ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान होने के आदेश प्रदेश सरकारों द्वारा जारी कर दिए गए हैं मध्य प्रदेश के पत्रकार परिवारों के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आर्थिक सहायता के रूप में एकमुश्त राशि देने का मांग की है ताकि पत्रकार का परिवार अपना जीवन यापन सुचारू रूप से कर सके।
राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहै संगठन के प्रयासों की पहल को आगे बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष विनय जी. डेविड ने मध्य प्रदेश में कोविड से मृतक पत्रकार पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए कदम उठाया है। मध्य प्रदेश स्तर पर कोरोना से मृतक पत्रकारों की जानकारी एवं उनके परिवार की जानकारी एकत्रित की जा रही है जानकारी एकत्रित करके राष्ट्रीय स्तर पर किए जाने प्रयास को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर त्रिपाठी जी के नेतृत्व में आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मांग कर इस पहल को साकार किया जाएगा ।
*ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी डेविड ने मृतक पत्रकारों के परिजनों से आग्रह किया है कि वह इस आर्थिक सहायता की पहल में आगे आए और अपनी जानकारी दिए गए व्हाट्सएप नंबर 9893221036 पर शीघ्र उपलब्ध कराएं, जिससे मृतक पत्रकार की सूची तैयार कर आर्थिक सहायता प्रदान करवाने के लिए जल्द प्रयास किए जा सके।*
जानकारी में मृतक पत्रकार का नाम, संस्थान का नाम, पता, आश्रित परिजनों का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं मृतक पत्रकार की जानकारी और दस्तावेज दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर शीघ्र भेजें ताकि मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता शीघ्र अतिशिघ्र उपलब्ध कराई जा सके।👇
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें