बुधवार, 11 अप्रैल 2018

राज्यपाल ने जबलपुर के रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय को दिया एक्सीलेंस अवार्ड

TIMES OF CRIME
जबलपुर. केन्द्र सरकार के काया-कल्प अभियान के मापदण्डों और मूल्यांकन के आधार पर जबलपुर का रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय (लेडी एल्गिन हॉस्पिटल) प्रदेश के सभी 110 सिविल अस्पतालों में लगातार दूसरे वर्ष उत्कृष्ट पाया गया। सिविल अस्पताल श्रेणी में अर्जित इस उपलब्धि के लिए प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने हाल ही में को विधानसभा के मानसरोवर हॉल में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में अस्पताल की अधीक्षक डॉ नीता साहू, आर.एम.ओ. डॉ संजय मिश्रा को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह कन्टीन्यूड एक्सीलेंस अवार्ड और दस लाख रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रूस्तम सिंह भी मौजूद थे।
    
इस अवसर पर श्रीमती गौरीसिंह प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, श्रीमती पल्लवी जैन गोविल स्वास्थ्य आयुक्त, डॉ. रंजना गुप्ता क्षेत्रीय संचालक जबलपुर तथा डॉ. एम.एम. अग्रवाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर उपस्थित थे। 
    स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, जैव अपशिष्ट प्रबंधन, सहायक सेवाओं, सफाई उन्नयन और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के मामले में रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय पिछले दो वर्षों से प्रदेश में अव्वल बना हुआ है। काया-कल्प अभियान के तहत 6 क्षेत्रों के 250 बिंदुओं के मानकों के आधार पर क्वालिटी एंश्योर्ड कौंसिल की टीम द्वारा किए गए मूल्यांकन में जबलपुर के अस्पताल ने पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है।
    रानी दुर्गावती चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ निशा साहू ने बताया कि किसी बड़े निजी अस्पताल की तर्ज पर यहां हाईजीन प्रमोशन के लिए पेस्ट कंट्रोल, जैव अपशिष्ट प्रबंधन, द्रव अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्लांट लगाए, साफ पेयजल के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की गई। नया सीवेज सिस्टम, नया फर्नीचर के अलावा थ्री बफेट सिस्टम से दिन में चार बार अस्पताल के फर्श की सफाई होती है। स्टाफ को ग्लब्स, मास्क जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण उपयोग का कड़ाई से पालन कराया जाता है। सफाई व सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
डॉ साहू ने बताया कि पिछले दो वर्ष में एक लाख 11 हजार 616 महिला मरीजों को आउटडोर परीक्षण कर चिकित्सा मुहैया कराई गई। इसी अवधि के दौरान 29 हजार से अधिक मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया। इस दौरान 19 हजार से अधिक संस्थागत प्रसव हुए। जिसमें करीब 13 हजार प्रसव सामान्य और 6 हजार सीजेरियन ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव कराए गए, जो अपने आप में चिकित्सालय के बेहतर रिकार्ड की ओर इंगित करता है। जहां सीजेरियन आपरेशन की तुलना में नार्मल डिलेवरी की संख्या कहीं ज्यादा है। डॉ साहू बताती हैं कि आलोच्य अवधि के दौरान करीब तीन हजार महिलाओं का टी.टी.ऑपरेशन किया गया। जबकि करीब 13 हजार महिलाओं को गर्भ निरोधक उपाय से सम्बन्धित कॉपर टी जैसे पोस्टपारटम इन्ट्राटेरीन कन्ट्रासेप्टिव डिवाइस लगाए गए।

    केन्द्र सरकार द्वारा 2015 से प्रारंभ किये गये स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शासकीय चिकित्सालयों के उन्नयन हेतु कायाकल्प अभियान प्रारंभ किया गया। इसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं एम्स इस प्रकार चार श्रेणियां बनाई गयी हैं। प्रत्येक चिकित्सालय में 6 क्षेत्र निर्धारित किये गये एवं उन पर अंक निर्धारित किये गये हैं। चिकित्सालय उन्नयन (100 अंक), स्वच्छता (100 अंक), संक्रमण नियंत्रण (100 अंक), जैव अपशिष्ट नियंत्रण (100 अंक), सहायक सेवायें (50 अंक), सफाई उन्नयन (50 अंक), इस तरह कुल 500 अंक निर्धारित हैं।  चिकित्सालयों का निरीक्षण तीन चरणों में होता है-इंटर्नल असेसमेंट, पियर असेसमेंट एवं फाइनल असेसमेंट। जिन चिकित्सालयों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होते हैं उनमें अंकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिये जाते हैं।  प्रदेश के 110 सिविल हास्पिटल एवं 257 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रानी दुर्गावती (लेडी एल्गिन) चिकित्सालय को 80.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )