पानीपत। यहां एक युवती और एक महिला लाेगों को हनीट्रैप फंसाती थी। इसके बाद वे ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलती थीं। इस काम में पानीपत का एक युवक और उसकी बुआ भी उनका साथ देती थी। युवती जाल में फंसाए लोगाें से संबंध बनाती थी। इस दाैरान गिराेह के अन्य लोग उसकी वीडियो बना लेते थे और फोटो खींच लेते थे। युवती ने अपने जाल में कई बड़े लोगों को फंसाया। गिराेह की मास्टरमाइंड महिला और उसके सहयोगी युवक को अदालत ने रविवार को फिर पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।
बिजली निगम के जेई सतबीर को फंसा कर उसकी फोटो खींचकर तीन लाख रुपये व सोने की चेन वसूले। वे उससे अौर रकम मांगने लगे तो सतबीर ने पुलिस से शिकायत कर दी। इसके बाद युवती और अन्य आरोपित पकड़े गए। युवती शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन की रहनेवाली है। 25 साल की बीए पास इस युवती का पति से तलाक हाे चुका है। उसकी मुख्य सहयोगी और गिरोह की सरगना 38 साल की महिला शहर के आठ मरला क्षेत्र की निवासी है।
गिराेह में आठ मरला निवासी प्रतीक व उसकी बुआ करनाल की राज सोसायटी निवासी महिला भी है। चारों आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर सौंपा गया। अभियुक्तों ने पानीपत व करनाल में तीन-चार और लोगों को जाल में फंसाकर पैसे वसूले हैं। इस बारे में भी पुलिस पता लगा रही है।
अारोपितों को अदालत में पेश करने ले जाती पुलिस।
एएसपी चंद्रमोहन ने बताया कि लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर लूटने वाले गिरोह की मास्टरमाइंड आठ मरला क्षेत्र निवासी है। मॉडल टाउन की रहनेवाली युवती लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। इसके बाद उसे तय स्थान पर ले जाकर उसके साथ संबंध बनाती। इस दौरान गिराेह की मास्टरमाइंड महिला युवक प्रतीक और उसकी बुआ के साथ मिलकर फोटो खींच लेती थी। बाद में ये लोग व्यक्ति को ब्लैकमेल कर उससे मोटी रकम ऐंठते थे। बताया जाता है कि इन महिलाओं ने पानीपत व करनाल में कई लोगों को शिकार बनाया है। अभी तक अन्य लोगों ने शिकायत नहीं दी है।
एएसपी चंद्रमोहन ने बताया कि शहर के किला क्षेत्र स्थित बिजली बोर्ड सिटी डिवीजन के निंबरी गांव निवासी जेई सतबीर ने पुलिस को शिकायत दी कि डेढ़ महीने पहले मॉडल टाउन निवासी युवती और उसकी मां घर पर बिजली का मीटर लगवाने के लिए कार्यालय में आईं। वह उसके घर मीटर लगवाकर आ गया। इसके पांच-छह दिन बाद युवती आई और उसे जाल में फंसा लिया।
सतबीर ने युवती से पूछा कि यह किसकी कोठी है तो उसने कहा कि उसके रिश्तेदार की है। वहां कमरे में पहले से ही दो महिलाएं और प्रतीक मौजूद था। युवती ने सतबीर की कमीज उतारी और उससे लिपट गई। तभी तीनों ने उसकी फोटो खींच ली। इसके बाद युवती ने सतबीर के गले से चार तोले की सोने की चेन झपट ली। इसके बाद उससे 10 लाख रुपये की डिमांड की। रुपये न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
जेई ने बताया कि सतबीर ने फोन कर भतीजे व भाई से बहाना बनाकर तीन लाख रुपये मंगवाए। युवती ने उसके भाई से संजय चौक से दो लाख और भतीजे से रवींद्रा अस्पताल के पास से एक लाख रुपये ले लिये।एएसपी चंद्रमोहन ने बताया के गिराेह की मास्टरमाइंड महिला एम कॉम व एलएलबी पास है और शादीशुदा है। 26 साल का प्रतीक अाठवीं पास है और ढाबा चलाता है।
चारों आरोपितों काे पुलिस ने अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। इसके बाद रविवार को फिर उनको अदालत में पेश किया गया। अदालत ने मास्टरमाइंड महिला और प्रतीक को एक दिन के रिमांड पर फिर पुलिस को सौंप दिया। युवती आैर प्रतीक की बुआ को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें