TIMES OF CRIME
चुनाव आते ही सोशल मीडिया पर अफवाह का बाज़ार गर्म हो जाता है। कभी किसी को बदनाम करने के लिए अफवाह उड़ाई जाती है तो कभी चुनाव पर प्रभाव डालने के लिए अफवाहों का सहारा लिया जाता है। आजकल सोशल मीडिया अफवाहों को फैलाने का सबसे तेज़ और कारगर माध्यम है। अब जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव सिर पर है तो सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के विवाह को लेकर अफवाह उड़ा दी गई।
पिछले कई दिनों से राहुल गाँधी के शादी को लेकर कई सवाल उठे थे और इसी बीच अब सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी की शादी को अफवाह उड़ा दी गई। इस अफवाह में जिसे राहुल गाँधी की दुल्हन बताया गया है वह खुद ही कांग्रेस की नेता है और रायबरेली से विधायक भी है।
इसे भी पढ़े :- ANI NEWS INDIA को जिला ब्यूरो / तहसील ब्यूरो / रिपोर्टरों की आवश्यकता है
सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबरों के अनुसार राहुल गाँधी जल्द ही उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह से शादी रचा सकते है। इस खबर के साथ यह भी कहा जा रहा था कि दोनों इसी वर्ष मई में शादी कर सकते है। हलाकि यह खबर सामने आते ही मीडिया ने इस खबर की पुष्टि करने के लिए इसकी पड़ताल की।
इसे भी पढ़े :- यूपीपीएससी में घोटाला, सीबीआई ने दर्ज की प्राथमिकी
मीडिया की पड़ताल में सामने आया कि यह ख़बर फर्जी है। पड़ताल में सामने आया कि इस अफवाह को रायबरेली में हवा दी गयी थी और कुछ अराजक तत्वों ने व्हाट्सऐप के माध्यम से इस अफवाह को तूल दिया था। इस मामले में खबर को पूरी तरह फर्जी कहने के लिए मीडिया ने खुद कांग्रेस विधायक से पूछा तो उन्होंने इन अफवाहों को ख़ारिज कर दिया। विधायक का कहना था कि राहुल गाँधी उनके भाई है।
कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने इस अफवाह को और फैलने से रोकने के लिए एक ट्वीट भी कर दिया और इस खबर का खंडन किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऐसी अफवाहे मुझे परेशांन करती है। मै यह स्पष्ट करना चाहूंगी की राहुल जी मेरे ‘राखी भाई’ है। सोशल मीडिया में ऐसी अफवाहों से मै सचमुच दुखी हू।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें