टाइम्स ऑफ़ क्राइम // भोपाल : मंगलवार, मार्च 6, 2018,
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में आयोजित होली मिलन समारोह में सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को होली और रंगपंचमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा है कि सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता के बावजूद हमारा देश एक है।
हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी देना चाहिए। श्रीमती पटेल ने राजभवन कर्मचारियों के परिवारों के लिये सुख और समृद्धि की कामना की है। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि राजभवन में आयोजित होली मिलन समारोह में मुझे सुखद अनुभव हुआ है।राज्यपाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ फूलों की होली खेली तथा रगपंचमी की बधाईयों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर हनुमान मंदिर समिति ग्राम रातीबढ़ की भजन मंडली ने फाग पर आधारित गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. एम. मोहन राव तथा वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें