पाकिस्तान ने एक बार फिर से नापाक हरकत की है, इस बार पाकिस्तान ने भारत के सबसे बड़े दुश्मन आतंकवादी हाफिज सईद को अपना धर्म गुरु बताया है. इस बात को बोलकर पाकिस्तान ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि उसे आतंकवाद और इनके आकाओं से कितनी मोहब्बत है.
दरअसल, आपको बता दें कि हाफिज सईद के संगठन जमात-उद दावा के नेता आमिर हमजा ने अपनी लिखी हुई एक किताब में कई खुलासे किए हैं. इस किताब में पाकिस्तान के कई लोग आतंकी हाफिज सईद के प्रति समर्थन दर्शाते हैं और उन्हें अपना आका मानते है. यह किताब जमात-उद दावा पर लिखी गई है, इस किताब के जरिए आमिर हमजा ने संगठन के काम के लिए नवाज शरीफ और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर जांजुआ ने भी हाफ़िज़ सईद की तारीफ की है.
वहीं लाहौर के एक होटल में आमिर हमजा ने 'जेयूडी रोल अगेंस्ट टेररिज्म' नामक पुस्तक का विमोचन किया. इस किताब को विमोचन करते हुए हमजा ने कहा कि "हमारे नेता हाफिज सईद पाकिस्तान के इकलौते धार्मिक गुरू हैं, जिन्होंने देश के अंदर और बाहर आतंकवाद की आलोचना की है."
हाफिज की तारीफें की कतारों में हमजा ने आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के कार्यों की तारीफ़ करते हुए कहा जेयूडी आतंकवाद के खिलाफ काम करता है. जेयूडी की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई राजनेताओं ने पत्र लिखकर हाफ़िज़ सईद के काम की तारीफ की है. जहां जमात-उद दावा का संगठन अपने को आतंकवाद का दुश्मन बताता है, वहीं लश्कर-ए तैयबा पूरी दुनियाभर में अपनी आतंकी करतूतों को लेकर बदनाम है.
दरअसल, आपको बता दें कि हाफिज सईद के संगठन जमात-उद दावा के नेता आमिर हमजा ने अपनी लिखी हुई एक किताब में कई खुलासे किए हैं. इस किताब में पाकिस्तान के कई लोग आतंकी हाफिज सईद के प्रति समर्थन दर्शाते हैं और उन्हें अपना आका मानते है. यह किताब जमात-उद दावा पर लिखी गई है, इस किताब के जरिए आमिर हमजा ने संगठन के काम के लिए नवाज शरीफ और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर जांजुआ ने भी हाफ़िज़ सईद की तारीफ की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें