TIMES OF CRIME
भाजपा जिलाअध्यक्ष ने कहा पार्टी से नहीं आरोपी का कोई लेना देना
मुजफ्फरनगर। सेक्स रेकेट चलाने के आरोप में नई मंडी पुलिस ने एक कथित भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि विगत सप्ताह नईमंडी पुलिस ने गांधी कालोनी में एक कोचिंग सेंटर पर छापा मारकर वहां चल रहे सेक्स रेकेट का भंडाफोड करते हुए कथित काॅल गर्ल , ग्राहक व कोचिंग सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच में कथित भाजपा नेता के सेक्स रेकेट से जुडे होने की बात सामने आयी थी और पुलिस ने उसे इस मामले में वांछित कर दिया था। आज पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत सप्ताह कुछ लोगों ने पुलिस अफसरों से शिकायत की थी कि गांधी कालोनी में एक कोचिंग सेंटर की आड में सेक्स रेकेट चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने बताए गए कोचिंग सेंटर पर छापा मारा तो वहां पुलिस को कुछ युवतियां व युवक आपत्तिजनक हालत में मिले पुलिस ने उन्हें व कोचिंग सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि इस मामले में कथित भाजपा नेता ने पकडे गए लोगों को छुडाने के लिये पुलिस से सिफारिश की तो पुलिस का भी माथा ठनका।
मामले के विवेचक ने जब जांच शुरु की तो दक्षिणी सिविल लाइन निवासी जितेन्द्र चैधरी की संलिप्तता सेक्स रेकेट में सामने आयी। पुलिस ने उसे इस मामले में वांछित कर दिया। आज नई मंडी पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आरोपी को सहावली पुलिस से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी स्वयं को भाजपा का वरिष्ठ नेता बताता है और उसने शहर में कई स्थानों पर अपने होडिंग्स भी लगवाए हुए हैं। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेन्द्र सैनी ने बताया कि आरोपी का भाजपा से कोई लेना देना नहीं है।
भाजपा जिलाध्यक्ष के आरोपी के भाजपा से जुड़े न होने की बात कहने से अब सवाल यह उठ खडा हुआ है कि यदि आरोपी का भाजपा से कोई लेना देना नहीं है तो उसके द्वारा खुद को वरिष्ठ भाजपा नेता बताकर लगावाए गए होडिंग्स पर पार्टी पदाधिकारियों ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। गौरतलब है कि जब से केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बअनी हैं खुद को वरिष्ठ भाजपा नेता बताने वालों की बाढ आ गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें