मुंबईः नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 65वें नेशनल अवॉर्ड्स का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। इस दौरान श्रीदेवी को उनकी आखिरी फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रैस अवार्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रीदेवी का मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान लेने यहां आए उनके पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने आज कहा कि परिवार के लिए यह खास क्षण है और उन्होंने श्रीदेवी की कमी बहुत महसूस की। इस दौरान वह पत्रकार के सवाल पर भावुक हो गए।
बता दें इस समारोह में कपूर के साथ उनकी बेटियां जाह्नवी और खुशी भी मौजूद थीं। बोनी ने समारोह से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘काश वह यहां होती। वह सच में इस पुरस्कार की हकदार हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह यहां जश्न के मौके पर आज हमारे साथ नहीं हैं। मैं भारत सरकार, सूचना प्रसारण मंत्रालय और ज्यूरी का आभारी हूं। यह हम सब के लिए गौरवपूर्ण क्षण है लेकिन दुख की बात यह है कि वह यहां नहीं है।’’She would have been very very happy, @BoneyKapoor on his wife, late #Sridevi, being awarded (posthumously) the Best Actress National Award@smritiirani@MIB_Indiapic.twitter.com/4M4od9qJWm— Doordarshan News (@DDNewsLive) May 3, 2018
श्रीदेवी की गत 24 फरवरी को दुबई में 54 साल की उम्र में मौत हो गई थी। श्रीदेवी को हिन्दी फिल्म ‘मॉम’ के लिए पुरस्कृत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें