ट्रेन के टॉयलट से चाय और कॉफी के लिए पानी भरने वाले विडियो को रेलवे ने सही मानते हुए कॉन्ट्रैक्टर पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। विडियो के सामने आने से रेलवे के कामकाज पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें ट्रेन में चाय, कॉफी सप्लाई करने वाला वेंडर ट्रेन के टॉयलट से पानी ले जा रहा है। विडियो बनाने वाला यात्री वेंडर से सवाल करता है और उससे कैन को बाहर ले जाने के लिए कहता है। वेंडर स्टेशन पर खड़े दो अन्य वेंडर्स को कैन पकड़ाता है।
अब रेलवे ने विडियो के सच होने की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह विडियो साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंदराबाद क्षेत्र में दिसंबर 2017 का है। रेलवे ने बताया है कि कॉन्ट्रैक्टर पी. शिवप्रसाद पर जुर्माना लगाया गया है।
साथ ही बताया गया है कि जो दो वेंडर्स स्टेशन पर खड़े थे, उनके साथ ही कई अन्य अनाधिकृत वेंडर्स को रेलवे पिछले कुछ महीने में निकाल चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें