TOC NEWS // जबलपुर | 10-मई-2018
कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ावर्ग के विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास भत्ता के प्रकरणों को लम्बे समय तक लंबित रखने वाले महाविद्यालयों को मान्यता रद्द करने की कार्यवाही करने और उनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराने की चेतावनी दी है।
श्रीमती भारद्वाज कल कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में महाविद्यालयों के प्राचार्यों की आयोजित बैठक में पिछले वर्ष के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा आवास भत्ते के महाविद्यालय स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर रहीं थीं। उन्होंने महाविद्यालयों के प्राचार्यों को लंबित प्रकरणों का परीक्षण कर तीन दिन के भीतर जनजातीय विभाग एवं पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग कार्यालय को भेजने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि तीन दिन बाद फिर इन प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी और निर्देशों का पालन नहीं करने वाले महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं संचालकों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई जायेगी तथा संस्थान की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही भी प्रारंभ की जायेगी।
श्रीमती भारद्वाज ने सूचना देने के बावजूद बैठक से अनुपस्थित रहने तथा बड़ी संख्या में छात्रवृत्ति के प्रकरण लंबित रखने के कारण राधास्वामी इंजीनियरिंग महाविद्यालय, प्रेमवती बी.एङ कॉलेज,गैलेक्सी आई.टी.आई. एवं भगवान शंकर आई.टी.आई. की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही करने एवं एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने बैठक में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों की महाविद्यालयवार समीक्षा की। उन्होंने महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं संचालकों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास भत्ता के आवेदनों के परीक्षण एवं स्वीकृति में तत्परता बरतने की हिदायत दी ताकि बच्चों का समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान हो सके।
बैठक में छात्रवृत्ति एवं आवास भत्ते के भुगतान से संबंधित सी.एम. हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर छोटे सिंह, सहायक संचालक पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण आशीष दीक्षित तथा प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग पी.के. सिंह भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें