TIMES OF CRIME
- इस्लामाबाद टी90 जंगी तोप को भी रूस से खरीदने का इच्छुक है.
- पाकिस्तान ने कहा कि एयर डिफेंस सिस्टम पर हमारी बातचीत चल रही है.
- पाक रक्षा मंत्री दस्तगीर खान ने स्पूतनिक से इंटरव्यू में यह बात कही.
इस्लामाबाद: उन्नत हथियारों के लिए पाकिस्तान अब सीधे तौर पर रूस से बातचीत कर रहा है. इनमें लड़ाकू विमान, जंगी तोप, वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस सिस्टम) और मिलिट्री हार्डवेयर भी शामिल हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार (7 अप्रैल) को यह जानकारी दी गई. एक्सप्रे, ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक से एक साक्षात्कार में इस बात की पुष्टि की है कि इस्लामाबाद हथियारों की खरीद के लिए रूस में रुचि रखता है.
दस्तगीर खान ने कहा, 'वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस सिस्टम) एक अलग किस्म का हथियार है, जिसमें हम दिलचस्पी रखते हैं. हम रूसी हथियार टेक्नोलॉजी के फैले विशाल क्षेत्र में काफी रुचि रखते हैं. एयर डिफेंस सिस्टम पर हमारी बातचीत चल रही है और एक बार वार्ता खत्म होने के बाद ही हम कुछ ऐलान कर सकेंगे.'
रक्षा मंत्री ने इसके साथ ही इस बात को भी रेखांकित किया कि रूस से लंबे समय के सौदे को देखते हुए इस्लामाबाद टी90 जंगी तोप को भी रूस से खरीदने का इच्छुक है. एजेंसी से खान के हवाले से लिखा, 'हम टी90 टैंक में रुचि रखते हैं और यह सिर्फ एक बार की खरीद का मामला नहीं है, बल्कि यह लंबे समय के लिए होने वाला समझौता है.'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें