TIMES OF CRIME
पाकिस्तान सरकार एक ड्राफ्ट बिल पर काम कर रही है जिससे मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा पर बैन लगाया जा सके। इस ड्राफ्ट बिल से कई आतंकियों और आतंकी संगठनों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।
डॉन के मुताबिक एंटी टेररिस्म एक्ट 1997 को कल शुरू होने वाले राष्ट्रीय असेंबली के आगामी सत्र में पेश करने की संभावना है, इस ऐक्ट में संशोधन के लिए विधेयक लाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस प्रक्रिया में कानून मंत्रालय पूरी तरह सक्रिय है। पाकिस्तानी सेना भी इस बिल के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भी एक्ट में संशोधन के लिए अध्यादेश जारी किया था। इसके तहत सुरक्षा परिषद की सूची में शामिल संगठनों पर बैन लगाने का आदेश दिया गया था। गौरतलब है कि यह अध्यादेश 120 दिन बाद खत्म होने वाला है। इसलिए यह विधेयक लाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें