Times of Crime
भोपाल। डीआईजी भोपाल शहर श्री धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि आगामी 10 तारीख के प्रदर्शन एवं 14 तारीख को मनाए जाने वाले पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत तमाम तरह की अफवाहों पर लगाम लगाने पुलिस सक्रिय हो गई है। इस बीच शहर में होने वाले हर आयोजन, आंदोलन एवंबैठकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
इसके लिए पुलिस ने एक बड़ा मुखबिर तंत्र शहर में सक्रिय कर दिया है, जो हर गतिविधि पर नजर रखेगा। अशांति फैलाने की साजिश-प्रयास का इनपुट मिलते ही पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेगी। पुलिस ने सीसीटीवी सर्विलांस एवं सोशल मीडिया पर भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पेट्रोलिंग तेज कर दी है।
पुलिस के वाट्सएप मॉनिटरिंग सेल ने 10 अप्रैल को भारत बंद को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक मैसेज डालने वाले 10 लोगों को नोटिस भी जारी किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह किसी तरह के बहकावे में नहीं आएं। पुलिस द्वारा इसी कड़ी में विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत शांति समितियों की बैठकों के साथ-साथ जन-संवाद का भी आयोजन किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें