टाइम्स ऑफ़ क्राइम
नरसिहपुर। देश में पत्रकारों का सबसे बड़ा एवं लोकप्रिय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) की आज नरसिहपुर झमाझम रेस्टोरेंट में हुई "आइसना" संगठन की बैठक में जिला अध्यक्ष मनजीत छाबड़ा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद मिश्रा पूर्व प्रांतीय महासचिव एवं संरक्षक श्री विनय जी डेविड, वरिष्ठ आइसना सदस्य श्री प्रहलाद कौरव जी के आदेशानुसार पूर्व जिला अध्यक्ष अमरनोरिया, मनीष साहू के मार्गदशन में नरसिहपुर जिला इकाई का गठन किया गया।
जिला इकाई मे नरसिहपुर जिला महासचिब के पद पर गाडरवारा के आशुकान्त जैन नवभारत व्यूरो को बनाया गया, जिला उपाध्यक्ष के पद पर कैलाश रजक टीवी टुडे 24 गाडरवारा व्यूरो, जिला सचिब पद पर हेमंत निगम, बुलन्द आवाज के जिला व्यूरो को नियुक्त किया गया है, इस मौके पर आइसना के गाडरवारा के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन, अरुण श्रीवास्तव, रमजान भाईजान, के के कोरी दिनेश कौरव उपस्थित थे उनकी नियुक्ति पर सभी मित्रो ने बहुत बहुत बधाई दी, मध्यप्रदेश आइसना परिवार की ओर से जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनांए.



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें