बुधवार, 4 अप्रैल 2018

बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा देने के पीछे क्या है शिवराज की चाल

'नर्मदा घोटाला रथ यात्रा' के लिए इमेज परिणाम

TIMES OF CRIME

भोपाल . मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5 बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा देने का फैसला लिया तो सूबे की सियासत अचानक गर्म हो गई। चुनावी मौसम में शिवराज सिंह चौहान के इस कदम को एक तीर से दो निशाना साधने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।

जिन पांच बाबाओं को शिवराज ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया है उनमें से 2 तो कल तक उनकी ही सरकार पर नर्मदा घोटाला का आरोप लगा यात्रा निकाल रहे थे। ऐसे में शिवराज का यह फैसला चौंकाऊ है। इस बात की भी चर्चाएं हैं कि अपनी नर्मदा यात्रा समाप्त करने के करीब पहुंच चुके दिग्विजय सिंह को इसका राजनीतिक फायदा उठाने से से पहले शिवराज ने सधी हुई चाल चल दी है।
आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदानंद महाराज, हरिहरनंद महाराज, कंप्यूटर बाबा, भय्यू महाराज और पंडित योगेंद्र महंत को राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया। रोचक बात यह है कि इस फैसले से ठीक पहले संत समाज की एक बैठक में शिवराज सरकार पर नर्मदा घोटाले का आरोप लगाया गया था। 45 जिलों के साधु-संत समाज ने 45 दिन की नर्मदा घोटाला रथ यात्रा निकालने का ऐलान किया था। यह रथयात्रा एक अप्रैल से शुरू हो गई थी और इसे 15 मई तक चलना था। इस यात्रा का नेतृत्व कंप्यूटर बाबा कर रहे थे और इसके संयोजक पंडित योगेंद्र महंत थे।
कंप्यूटर बाबा और पंडित योगेंद्र महंत निकाल रहे थे नर्मदा घोटाला रथ यात्रा।
 
इन दोनों का ही नाम उन पांच बाबाओं में है जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा मिला है। साधु-संत समाज ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाए थे कि नर्मदा के किनारे 6 करोड़ पौधे लगाने का दावा किया गया है जिसका नामोनिशान नहीं है। इसके अलावा अवैध उत्खनन किया जा रहा है। अब मंत्री बनते ही इन बाबाओं के सुर बदलते नजर आ रहे हैं। कंप्यूटर बाबा का कहना है कि शिवराज सरकार ने उनकी मांगें मान ली हैं। नर्मदा पर एक समिति बना दी है और हमें उसका सदस्य बना राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया है।

शिवराज ने साधी चुप्पी, कहीं निशाने पर दिग्विजय तो नहीं?
बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा देने के सवाल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। चुनावी माहौल में शिवराज भले खामोश हों लेकिन स्थानीय मीडिया इस मामले को दिग्विजय सिंह से भी जोड़ कर देख रही है। दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता राय के साथ नर्मदा परिक्रमा पर निकले हैं। उनकी यह परिक्रमा यात्रा 9 अप्रैल को समाप्त होने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यात्रा समाप्त कर दिग्विजय सिंह नर्मदा किनारे पौधारोपण, अवैध खनन, सफाई जैसे मुद्दों में कथित तौर पर घोटाले का मामला उठा शिवराज सरकार पर हमलावर हो सकते हैं।

नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के लिए आस्था का विषय है और इससे पहले शिवराज खुद 'नमामि देवी नर्मदे' सेवा यात्रा निकाल चुके हैं। शिवराज सिंह की यह यात्रा 11 दिसंबर 2016 को शुरू होकर 15 मई 2017 को समाप्त हुई थी। इसके बाद 5 जून से 15 जून 2017 तक पेड़ लगाओ यात्रा की शुरुआत हुई थी। सरकार ने एक साथ एक दिन 2 जुलाई को 6 करोड़ पौधे लगा वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने का दावा किया था। अभी राज्यमंत्री बनाए गए बाबाओं के अलावा राजनीतिक दलों ने भी आरोप लगाया था कि इन पौधों का नामोनिशान नहीं है।

ऐसी संभावना है कि अपनी यात्रा समाप्त होने के बाद दिग्विजय सिंह भी नर्मदा नदी के मुद्दे को लेकर शिवराज पर हमला बोलेंगे। इससे पहले शिवराज ने अपने खिलाफ हुए बाबाओं को 31 मार्च को एक समिति गठित कर उसका सदस्य बना राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया। कांग्रेस इसे लेकर शिवराज सरकार पर हमलावर हो चुकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि9 अप्रैल को अपनी नर्मदा यात्रा समाप्त करने वाले दिग्विजय सिंह इसपर क्या स्टैंड लेते हैं। हालांकि दिग्विजय सिंह पहले ही अपनी इस यात्रा को गैरराजनीतिक बता चुके हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )