टाइम्स ऑफ़ क्राइम
नई दिल्ली। सलमान खान को जमानत मिलेगी या नहीं? वह जेल से बाहर आएंगे या नहीं? आज भी इस पर फैसला नहीं हो सका। जज ने शुक्रवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। ऐसे में जमानत पर सुनवाई शनिवार (सात अप्रैल) को होगी।
जोधपुर सेशंस कोर्ट इस मामले पर तभी अपना फैसला सुनाएगा। यानी आज की रात उन्हें फिर से जेल में गुजारनी पड़ेगी। इससे पहले सलमान की सजा टालने पर बहस हो रही थी। जमानत याचिका पर जोधपुर की सेशंस कोर्ट में साढ़े 10 बजे से सुनवाई होनी थी, जो कि थोड़ी देर बाद शुरू होगी।
बता दें कि सलमान को गुरुवार (पांच अप्रैल) को जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में 20 साल बाद सजा सुनाई थी। कोर्ट ने सलमान को दोषी करार दिया और पांच साल की सजा सुनाई थी। एक्टर पर इसी के साथ 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
सलमान की सजा की समयावधि तीन साल से अधिक है, लिहाजा उन्हें जमानत सिर्फ सेशन कोर्ट ही दे सकता है। समय की कमी के चलते गुरुवार को वहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी थी।
ऐसे में सलमान को गुरुवार की रात जेल में ही काटनी पड़ी थी। जोधपुर सेंट्रल जेल में वह कैदी नंबर-106 हैं और उन्हें बैरक संख्या-दो में रखा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें