यह अजब संयोग है कि मप्र कैडर के आईपीएस अधिकारी श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव एवं आईएएस अधिकारी श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव पति पत्नी हैं और दोनों ने इस साल राज्य सरकार के खजाने को भरने में रिकार्ड बनाया है।
शैलेंद्र श्रीवास्तव जी परिवहन आयुक्त हैं उन्होंने लक्ष्य से 500 करोड़ ज्यादा का राजस्व एकत्रित किया। उनकी पत्नी श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव महानिरीक्षक पंजीयन हैं। रियल स्टेट कारोबार की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है।
ऐसे में कल्पना जी के सामने टार्गेट पूरा करना ही कठिन था। लेकिन सभी जानते हैं कि कल्पना जी धुन की पक्की हैं। उन्होंने भी पंजीयन अफसरों की बैठकें की और लक्ष्य 4300 करोड़ की जगह 4800 करोड़ की वसूली कर सरकार का खजाना भर दिया।
प्रदेश के प्रशासनिक हलकों में यह दम्पत्ति इस उपलब्धि के कारण चर्चा में है। तय है सरकार की आंख का तो नूर हैं ही, क्योंकि लक्ष्य के लिए इतने सक्रिय अफसर कम ही हैं।की सरकारों के समय केंद्र के समान डी.ए. लेने में भी संघर्ष करना पड़ता था। अब यह निर्णय लिया गया है कि जब भी केंद्र डी.ए. बढ़ाएगा, राज्य सरकार उसके अनुसार ही डी.ए. बढ़ा देगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें