पार्षद गोलू राय के परिजनों ने पत्रकार वार्ता कर फर्जी प्रकरण बनाकर शरद राय हत्या कांड के गवाहों एवं उनके परिजनों पर दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया |
TOC NEWS
नरसिंहपुर. पुलिसिया कार्यप्रणाली लंबे समय से विवादों में है,कुछ ही दिनों पूर्व महिला काँग्रेस ने भी पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते ज्ञापन सौंपा था और अब नरसिंहपुर पुलिस पर पार्षद गोलू राय के परिजनों ने पत्रकार वार्ता कर फर्जी प्रकरण बनाकर शरद राय हत्या कांड के गवाहों एवं उनके परिजनों पर दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया, परिजनों ने बताया कि रविवार की रात स्टेशन गंज पुलिस द्वारा पार्षद कोमल राय उर्फ गोलू राय एवं अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध जुआ एक्ट एवं एसटी एससी एक्ट की कार्यवाही की है वह बिल्कुल फर्जी है, क्योंकि वहाँ कोई जुआ नही खेला जा रहा था, वहां सिर्फ तीन व्यक्ति बैठकर बातचीत कर रहे थे।
कुछ महीनों पहले पार्षद कोमल राय उर्फ गोलू के बड़े भाई शरद राय की हत्या कर दी गई थी,उक्त हत्या के आरोप में बबलू पटैल नामक व्यक्ति जो कि लंबे समय से स्टेशन थाना क्षेत्र में जुआ खिलाता है जिससे स्टेशन पुलिस की 5 साँठ-गाँठ थी और वर्तमान में बबलू पटैल का छोटा भाई जुआफड़ चला रहा है जिससे स्टेशन गंज थाना प्रभारी लाखों रुपए की रिश्वत लेते हैं। इसलिए उन्होंने अपना थाना क्षेत्र छोड़कर कोतबाली थाना क्षेत्र में कार्यवाही की इससे प्रतीत होता है कि पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की भी मिलीभगत है।
हत्या के गवाहों पर बना रहे दबाव-
यह कि स्टेशन गंज थाना प्रभारी द्वारा शरद राय हत्याकांड के आरोपी बबलू पटैल को बचाने हेतु मृतक शरद राय के भाई कोमल राय (गोलू) एवं हत्या कांड के प्रमुख गवाहों को निशाना बनाया जा रहा है। 5 स्टेशन गंज पुलिस द्वारा जो जुआ पकड़ने की नाटकीय कार्यवाही की गई है,उसमे शरद राय हत्या कांड के गवाह संदीप बरमैया, दीपक सौदिया आत्मज सुरेंद्र सौदिया (गोलू), वीरेंद्र जाटव (मुन्नू) आत्मज रमेशचंद्र जाटव को आरोपी बनाकर उन पर जबरन की धाराएं लगा दी गई हैं, ताकि गवाहों पर दबाव बनाया जा सके। बचई एवं बाकपौडी में आज भी जुआफड़ चलाये जा रहे हैं जो कि शरद राय हत्या का आरोपी बबलू पटैल का भाई संचालित कर रहा है,और इस कृत्य में स्टेशन थाना प्रभारी की भी मिलीभगत है।
हत्या के आरोपी से मिली है पुलिस-
चूँकि पुलिस हत्या के आरोपी फड़दार बबलू पटैल एवं उसके भाई से मिली हुई है,अतः हत्या कांड के अन्य सभी गवाहों पर भी पुलिस द्वारा फर्जी प्रकरण बनाये जा सकते हैं,अतः यदि गवाहों पर पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही की जाती है तो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उसकी जाँच के उपरांत ही कार्यवाही करने एवं सभी गवाहों को पुलिस द्वारा संरक्षण प्रदान किया जावे।
घर मे घुसकर बेरहमी से पीटा,महिलाओ से की गाली गलौंच-
रविवार की रात स्टेशन थाना प्रभारी द्वारा कोमल राय पार्षद के घर मे घुसकर उसके भाई के साथ एवं कोमल राय पार्षद के साथ बेरहमी से मारपीट की गई जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं,साथ ही घर की महिलाओं के साथ बहु अभद्रता की गई,प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से शरद राय के परिवार के सदस्यों पर भी पुलिस द्वारा जान का खतरा बना हुआ है,अतः हमारे परिवार एवं गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाने की मांग की उन्होंने बताया, अनेकों बार स्टेशन थाना प्रभारी राजपूत जी द्वारा शरद राय हत्या कांड में राजीनामा करने हेतु दबाव बनाया गया था,और जब हमने राजीनामा नही किया तो यह सब साजिस रचकर हमारे परिवार को प्रताणित किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें