TIMES OF CRIME
नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए खुशखबरी है. यह खुशखबरी यूपी से आ रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ की मानें तो करीब 20 लाख युवाओं को नौकरी मिलने वाली है. साथ ही वर्ष 2022 तक पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश भी होने वाला है.
ऐसी उम्मीद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 व 22 फरवरी को लखनऊ में आयोजित यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018 के लिए पूरी तैयारी तय समय में ढंग से करने को कहा है.उन्होंने कहा कि समिट के आयोजन में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
मुख्यमंत्री शनिवार को एनेक्सी सचिवालय में समिट-2018 के लिए तैयारी बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए बनाई गई समितियां शीघ्रता के साथ रोडमैप तैयार करें और उन्हें जो कार्य सौंपे गए हैं, उसे पूरा करें. सभी संबंधित विभाग आगामी 5 दिसंबर, 2017 तक औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय को कार्यक्रमों और कार्यों को पूरा किए जाने की टाइमलाइन निर्धारित कर सौंप दें.
योगी ने कहा कि इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, फिल्म, आईटी उद्योग एवं स्टार्टअप, हैंडलूम व टेक्सटाइल्स से संबंधित नीतियां जल्द तैयार की जाएं. इसी प्रकार डिफेन्स मैन्युफैचक्चरिंग, फार्मा पार्क, इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स, लाजिस्टिक पार्क एवं बायो टेक्नोलाजी के क्षेत्र में भी नीतियां तैयार की जाएं.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उद्योगों के लिए जमीन की उपलब्धता एक सप्ताह के अंदर चिन्हित कर ली जाए और निवेशकों से संबंधित प्रकरण सिंगल विन्डो पोर्टल के माध्यम से 15 दिन के भीतर निस्तारित किया जाए. पूर्वांचल और बुंदेलखंड में निवेश के लिए अलग से रणनीति तैयार कर निवेशकों को आकर्षित किया जाए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें