सोमवार, 30 अप्रैल 2018

VHP नेता साध्वी बालिका सरस्वती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज


विहिप नेता साध्वी बालिका सरस्वती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. हाल ही में साध्वी बालिका सरस्वती ने केरल में एक हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करते हुए कथित तौर पर हिंसा भड़काने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला भाषण दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोप है कि केरल में 28 अप्रैल को एक हिन्दू सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची साध्वी बालिका सरस्वती ने कहा था कि लव जिहादियों को काटने के लिए हिन्दुओं को तलवार लेकर चलना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जो लोग गौहत्या करते हैं उनके खिलाफ भी तलवार रखने की जरूरत है. उनके इस बयान को लेकर 30 अप्रैल को पुलिस ने साध्वी के खिलाफ हिंसा भड़काने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर केस दर्ज कर लिया है.
वीएचपी के इस कार्यक्रम में बडियाडुक्की पंचायत के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता केएन कृष्णा भाट मौजूद थे. हालांकि कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने केएन कृष्णा भाट को इस कार्यक्रम में जाने से मना किया था. लेकिन इसके बाद भी वो इसमें शामिल होने के लिए पहुंच गए.
वहीं पुलिस का कहना है कि मधुर गांव के शाहुल नौफुल ने साध्वी बालिका सरस्वती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद साध्वी बालिका सरस्वती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने साध्वी के खिलाफ 295 ए (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने) , 153 (धर्म, भाषा, नस्ल वगैरह के आधार पर नफरत फैलाने की कोशिश) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है.
 

सेना और पुलिस के साझा ऑपरेशन में हिजबुल का 'पोस्टर बॉय' समीर टाइगर और आकिब खान ढेर

सेना और पुलिस के साझा ऑपरेशन में हिजबुल का 'पोस्टर बॉय' समीर टाइगर और आकिब खान ढेर
बारामूला : सोमवार को पुलवामा में मुठभेड़ ने सुरक्षा बलों ने दो खुंखार आतंकियों को मार गिराया था, वहीं शाम को आतंकवादियों ने बारामूला जिले में धावा बोल दिया. आतंकी फायरिंग करते हुए इलाके में घुसे और अंधेरे का फायदा उठाकर छिप गए.
आतंकियों द्वारा चलाई गोलियों से तीन लोगों की मौत की खबर है. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना बारामूला के ओल्ड टाउन की है.
पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने बताया कि 3 लड़के ओल्ड टाउन में खानपुरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने उन पर 15 राउंड गोलियां चला दी. मृतकों की पहचान मोहम्मद असगर, आसिफ अहमद शेख और हसीब अहमद खान के रूप में हुई है. सभी बारामूला के कक्कड़ हमाम के रहने वाले थे. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि इससे पहले दोपहर के समय पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के समीर अहमद भट (समीर टाइगर) सहित दो आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई और सेना के दो जवान घायल हो गए.
सेना जब आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी, तो बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मुठभेड़ स्थल पर जमा हो गए, ताकि आतंकवादी वहां से भाग जाएं. दोपहर के करीब सुरक्षाबलों द्वारा घर पर की गई भारी गोलीबारी से वहां विस्फोट हो गया. मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान आकीब मुश्ताक के रूप में हुई. कुछ देर बाद समीर टाइगर नाम का नाम का आतंकवादी मारा गया.
समीर टाइगर अप्रैल, 2016 से आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा था. उस पर पुलवामा में कई नेताओं और नागरिकों की हत्या करने का आरोप था.

IIT JEE Main Result 2018: CBSE ने jeemain.nic.in पर जारी क‍िया र‍िजल्‍ट, ऐसे देखें अपनी रैंक

jee main 2018 result paper-1
EE Main Result 2018 ज्‍वांइट एंट्रेंस एग्‍जाम‍िनेश (JEE) मेन र‍िजल्‍ट 2018 ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर सीबीएसई द्वारा जारी कर दि‍या गया है. उम्‍मीदवार ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर अपना र‍िजल्‍ट और रैंक देख सकते हैं. इससेे पहले र‍िजल्‍ट सोमवार सुबह 11 बजे जारी होने वाला था. फिर ये 1 बजे तक के लि‍ए टाल द‍िया गया. आखिर में देर शाम करीब साढ़े 6 बजे रिजल्ट जारी किया गया. अभी पेपर-1 का र‍िजल्‍ट जारी क‍िया गया.
ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर छात्र अपना र‍िजल्‍ट देख सकते हैं.

IIT jee main rerults 2018: रिजल्ट आज, ऐसे करें चेक

CBSE अपनी ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट cbse.nic.in और results.nic.in पर भी जारी किया. results.nic.in  पर ‘Joint Entrance Examination (Main) 2018 र‍िजल्‍ट रैंक‍िंग के साथ जारी की.
jeemain.nic.in पर ऐसे देखें अपना र‍िजल्‍ट
  • ‘JEE Main Exam’ होमपेज पर द‍िए गए इस लि‍ंक पर क्‍ल‍िक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा
  • अपना रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर और अन्‍य व‍िवरण्‍ा दें.
  • submit पर क्‍ल‍िक करें.
  • आपका रि‍जल्‍ट स्‍क्रीन पर होगा. उसे डाउनलोड करें और उसका प्र‍िंटआउट लें.

बेटियों को बचाने के साथ स्वस्थ बनाना भी आवश्यक : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन


TIMES OF CRIME // भोपाल : सोमवार, अप्रैल 30, 2018

भोपाल : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शिक्षकों से कहा है कि छात्राओं की रूचि के विषयों पर अधिक ध्यान दें और उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर हर्ष और प्रसन्नता होती है कि गरीबों की बच्चियाँ भी प्रतियोगिता परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त कर रही है।

कन्या शिक्षा का समाज और देश के विकास को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि छात्राओं की प्रतिभा को उभारने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाना चाहिए। राज्यपाल श्रीमती पटेल आज सरोजनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण कर रही थी।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि बेटियों को बचाना ही काफी नहीं है। उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है। इसके लिए विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सम्पूर्ण जाँच कराई जाए।
राज्यपाल ने कहा कि छात्राओं को शिक्षा देने के साथ सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम और गतिविधियाँ संचालित कर उनका शैक्षणेत्तर ज्ञान बढ़ाने का भी प्रयास किया जाये। उन्हें प्रदेश के पयर्टन एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाये। विद्यालयों में होने वाले कार्यक्रमों का संचालन छात्राओं से ही कराया जाये, इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे कुछ नया सीख सकेंगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि छात्राएँ देश का भविष्य हैं। देश और प्रदेश का विकास और सामाजिक उन्नति उनके कंधे पर है। इनमें से कोई डाक्टर, इंजीनियर बनकर देश और समाज की सेवा करेगी। उन्होंने कहा कि आगे से अतिथियों का स्वागत पुस्तकें भेंट कर किया जायेगा। नये सत्र से स्कूल परिसर में नया शेड बनाया जायेगा। कक्षा में उपस्थिति के समय बच्चे जय-हिंद बोलें, इससे उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होगी।
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मेधावी छात्राओं के लिए कई योजनाएँ शुरू की हैं। अब 70 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राओं को भी लेपटॉप दिया जायेगा।
राज्यपाल ने स्कूल की स्मारिका का विमोचन भी किया। आभार स्कूल शिक्षा सचिव श्री अशोक भार्गव ने माना।

500 करोड़ से नये तालाबों का निर्माण, जन-सहयोग से जल-संरक्षण और संवर्धन का महाभियान चलेगा : मुख्यमंत्री चौहान

TOC NEWS // भोपाल : सोमवार, अप्रैल 30, 2018

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भू-जल स्तर निरंतर गिर रहा है। इसे रोकने के लिये प्रदेश में जन-सहयोग से जल-संरक्षण और संवर्धन का महाभियान चलाया जायेगा। पुराने तालाबों और नदियों का गहरीकरण किया जायेगा। साथ ही इस वर्ष 500 करोड़ रूपये से नये तालाबों का निर्माण किया जायेगा। इस वर्ष 15 जुलाई से वृक्षारोपण का अभियान भी शुरू होगा।

श्री चौहान ने इस महती कार्य में शामिल होने के लिये संपूर्ण समाज का आव्हान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सीहोर जिले के ईंटखेड़ी छाप में आयोजित जल-संसद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कोलांस नदी के गहरीकरण के लिये श्रमदान का शुभारंभ भी किया। उन्होंने स्वयं श्रमदान कर लोगों को श्रमदान के लिये प्रेरित भी किया। 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मनुष्य द्वारा औद्योगिकीकरण और भौतिकता की चाह में प्राकृतिक संसाधनों का अँधाधुँध दोहन किया गया है। इससे अनेक प्राकृतिक आपदाएँ उत्पन्न हुई हैं। वृक्षों की अँधाधुँध कटाई से वर्षा कम और अनियमित होने लगी है। आज पर्यावरण बिगड़ रहा है, नदियाँ सूख रही हैं और सतही जल लगातार घट रहा है। धरती पर सूखे का संकट पैदा हो रहा है। धरती की सतह का तापमान लगातार बढ़ रहा है, जो वर्ष 2050 तक दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जायेगा। इससे ग्लेशियर पिघलेंगे, समुद्र का जल-स्तर बढ़ेगा और बाढ़ जैसी समस्याएँ पैदा होंगी।
श्री चौहान ने कहा कि इन समस्याओं का पूरी दुनिया और देश सामना कर रहा है। ये समस्याएँ क्यों पैदा हुईं, यह सभी के लिये चिंता और सोचने का विषय है। अगर हम अभी नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ियों के लिये भारी संकट पैदा होगा। यह धरती मनुष्यों के साथ पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं के लिये भी है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का शोषण नहीं दोहन करना चाहिए। वृक्ष वर्षा जल को अवशोषित करते हैं जिससे भू-जल स्तर बढ़ता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियाँ जीवन का आधार हैं। मानव सभ्यता नदियों के किनारे ही विकसित हुई हैं। पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों को बचाना हमारा लक्ष्य है। आगामी 15 जुलाई से 30 अगस्त तक महावृक्षारोपण अभियान शुरू होगा। उन्होंने कहा कि वर्षा जल को रोकने के लिये चेक डेम, बोरी बँधान और तालाब निर्माण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गाँव का पानी गाँव में ही रोकने के उपाय किये जायेंगे। इसमें स्वयंसेवी संस्थाएँ एवं सभी लोग सहयोग करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब भी कोई बड़ा कार्य शुरू करते हैं तो उसमें रूकावटें आती ही हैं। लोग क्या कहेंगे, इसकी चिंता नहीं करें। यह कार्य केवल सरकार नहीं कर सकती, संपूर्ण समाज के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने इस पुण्य कार्य में शामिल होने केलिये सभी से अपील की। मुख्यमंत्री ने जल-संरक्षण के लिये जन-अभियान परिषद द्वारा सभी 313 विकासखण्डों में नदियों के गहरीकरण के लिये शुरू किये गये श्रमदान की प्रशंसा की।
श्री चौहान ने बताया कि विगत वर्ष की गई नर्मदा सेवा यात्रा से लोगों में नदियों के प्रति जागरूकता बढ़ी है। अब लोग नदियों में दूषित जल-प्रवाह करने से परहेज करते हैं। नदी के किनारे विसर्जन-कुण्ड, पूजन-कुण्ड, शौचालय और मुक्ति-धाम बनाये गये हैं। साथ ही तट के गाँव से शराब की दुकानें हटाई गई हैं। नर्मदा नदी के किनारे विगत दो जुलाई को 35 लाख लोगों द्वारा 6 करोड़ से अधिक पौधे रोपे गये थे। उन्होंने लोगों को पर्यावरण और नदी संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। साथ ही स्वयं भी चिलचिलाती धूप में गैती लेकर कोलांस नदी में श्रमदान किया।
जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप पाण्डे ने बताया कि आज से नदी गहरीकरण के जन-अभियान की शुरूआत हो रही है। जो आगामी दो माह तक प्रदेश के 313 विकासखण्डों में चलेगा। गौ-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद ने कहा कि भारतीय संस्कृति बहुत उदार है। इसमें सभी जीव-जंतुओं, जड़-चेतन को भी चैतन्य माना गया है। भारत एक जीवंत चेतना है। इसमें प्रकृति को पूरा सम्मान दिया गया है। बिना जल के जीवन संभव नहीं है। इसलिये जड़-जंतु, जल को सुरक्षित रखें। विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोलांस नदी से भोपाल का बड़ा तालाब भरता है। उन्होंने नदी गहरीकरण के कार्य के लिये परिषद की सराहना की। मुख्यमंत्री ने परिषद द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस मौके पर सांसद श्री आलोक संजर, भोपाल महापौर श्री आलोक शर्मा, मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनमोहन नागर आदि जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

रविवार, 29 अप्रैल 2018

सावधान अगर कार्यालय के कंप्यूटर पर करते हैं ये 6 कार्य

संबंधित इमेज
कंप्यूटर में व्यक्तिगत फाइल सेव ना करें किसी भी प्रकार के अपने डॉक्यूमेंट या फाइल को सेव ना ही करें तो बेहतर होगा. ऐसा करने से यह संभव है कि आपने भविष्य के लिए कोई शानदार प्रोजेक्ट तैयार किया हो व वह कार्यालय में लीक हो जाए.
ऑनलाइन सर्चिंग कई बड़ी कंपनियों में कुछ लोगों को सिर्फ कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए रखा जाता है. ऐसे में आप कौन-सी वेबसाइट पर विजिट करते हैं व क्या सर्च करते हैं इसके बारे में आपकी कंपनी को पता चल जाता है.
ऑफिस के चैट पर व्यक्तिगत बातें ना करें आजकल प्रत्येक कंपनी में गूगल हैंडआउट व व्हाट्सऐप जैसे ऐप पर कर्मचारियोंं के बीच चैटिंग हो रही है . ऐसे में आपको सावधान रहने की दरकार है, नहीं तो कई बार व्यक्तिगत मैसेज भी कार्यालय के चैट ग्रुप में जा सकता है . साथ ही ग्रुप में सिर्फ कार्य की बातें ही करें .
ऑनलाइन शॉपिंग इस बात का आपको ध्यान होना चाहिए कि कंपनी आपको कार्य के लिए पैसे दे रही है, औनलाइन शॉपिंग के लिए नहीं . ऐसे में कार्यालय में केवल कार्यालय का ही कार्य करें तो बेहतर होगा, क्योंकि आप अपने कंप्यूटर पर जो भी कार्य करते हैं उसकी जानकारी कंपनी को होती है .
पर्सनल ई-मेल एक्सेस ना करें ऑफिस में कार्य के दौरान अपनी ई-मेल आईडी ज्यादा महत्वपूर्ण होने पर ओपन करें, क्योंकि आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि आपका कोई दोस्त ई-मेल पर क्या भेज सकता है? यह भी हो सकता है आपके व्यक्तिगत मेल पर वायरस वाला मेल आ जाए व वह कार्यालय के सभी सिस्टम में फैल जाए.
जॉब के लिए सर्च ना करें ऑफिस के कंप्टूूर पर भूलकर भी दूसरी जॉब के लिए सर्च ना करें. इससे आपकी इमेज बेकार हो सकती है व वैसे भी कंपनी आपको कार्य के लिए पैसे दे रही है ना कि नौकरी सर्च करने के लिए. किन्हीं कारणों से अगर इसके बारे में एचआर या मैनेजमेंट को पता चल जाता है तो आपको आगे दिक्कत हो सकती है. 

हरियाणा के बीजेपी सीएम मनोहर लाल खट्टर के रोड शो में हुआ तिरंगे का अपमान

TOC NEWS

हरियाणा के बीजेपी सीएम मनोहर लाल खट्टर के ठीक सामने देश के राष्‍ट्रीय ध्‍वज का अपमान होता रहा, और सीएम साहब की नजर तक उधर नहीं गई। दरअसल तिरंगे का अपमान सीएम खट्टर के रोड शो में हुआ। हरियाणा के फरीदाबाद में जिस खुली जीप में सीएम खट्टर रोड शो कर रहे थे, उसी जीप में तिरंगा उल्टा लगा हुआ था।

राष्‍ट्रीय ध्‍वज उल्टा

रोड शो की पूरी यात्रा के दौरान तिरंगा उल्‍टा ही लगा रहा, वहां मौजूद किसी भी शख्‍स की नजर उस तरफ नहीं गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम मनोहर लाल खट्टर एक खुली जीप में फरीदाबाद के बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के बाज़ार में रोड शो करने निकले थे। इस जीप पर जो तिरंगा लगा था वह उल्टा था।
हरियाणा के बीजेपी सीएम मनोहर लाल खट्टर  राष्ट्रीय ध्वज के लिए इमेज परिणाम
सीएम खट्टर के इस शो को लेकर काफी समय से तैयारियां की जा रही थीं। आज भी सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों और बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में यह रोड शो हुआ। रोड शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को फूल मालाएं और बुके देने में व्यस्त दिखे, लेकिन न तो किसी सुरक्षाकर्मी, अधिकारी या फिर पार्टी के नेता या कार्यकर्ता का ध्यान देश के सम्मान के प्रतीक तिरंगे के हो रहे अपमान की तरफ गया।
रोड शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को फूल-माला और बुके देने में व्यस्त दिखे, लेकिन न तो किसी सुरक्षाकर्मी, अधिकारी या फिर पार्टी के नेता या कार्यकर्ता का ध्यान देश के सम्मान के प्रतीक तिरंगे के हो रहे अपमान की तरफ गया। आखिर में जब किसी तरह यह बात एसपी सीआईडी के संज्ञान में पहुंची तो कार्रवाई की गई। एसपी ने तुरंत प्रभाव से जीप ड्राईवर को सस्पेंड कर दिया है, जो कि सीआईडी यूनिट से ही तैनात किया गया था।
आपको बता दें कि बीजेपी खुद को सबसे बड़ी राष्ट्रभक्त पार्टी कहती है। देश के लिए जान देने की बात कहती है लेकिन इसी पार्टी के सीएम मनोहर लाल खट्टर ही देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते घूम रहे हैं।

किसान की बेटी तपस्या बनी IAS, यूपीएससी में बनाई 23 वीं रैकिंग







TIMES OF CRIME
नरसिंहपुर. भारतीय संघ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस परीक्षा में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की तपस्या परिहार की देश में 23वीं रैंक बनी है. माना जा रहा है कि एमपी के जो कैंडिडेट सिलेक्ट हुए हैं, उनमें वे टॉप पर हैं.
तपस्या के पिता विश्वास परिहार मूल रूप से किसान हैं. तपस्या ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय का हकदार उनका संयुक्त परिवार है. उनके चाचा विनायक परिहार जो कि सामाजिक कार्यकर्ता हैं ने उन्हें सर्वाधिक प्रोत्साहित किया. तपस्या की दादी देवकुंवर परिहार नरसिंहपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष रही हैं. तपस्या का विषय लॉ था. उन्होंने कानून की पढ़ाई पुणे के लॉ कॉलेज से की है.
बता दें कि हैदराबाद के अनुदीप ने यूपीएससी  मेन्स में टॉप किया है. वहीं, परीक्षा में दूसरी रैंक अनु कुमारी और तीसरी रैंक सचिन गुप्ता ने हासिल की है. वहीं यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अतुल प्रकाश के नाम चौथा स्थान रहा है.
नरसिंहपुर जिले की तपस्या परिहार के लिए इमेज परिणाम
बता दें कि यूपीएससी फाइनल परीक्षा 2017 में कुल 990 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इनमें सामान्य वर्ग के 476, अति पिछड़ा वर्ग के 275, अनुसूचित जाति के 165, अनुसूचित जनजाति के 74 उम्मीदवार शामिल हैं.

शनिवार, 28 अप्रैल 2018

नीतीश कुमार होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री, जेडीयू प्रदेश सचिव ग्लेन पॉल का बयान



  • मध्यप्रदेश के जेडीयू प्रदेश सचिव ग्लेन पॉल का बयान
  • स्वच्छ बेदाग चेहरे की आज देश को जरूरत , नीतीश में वो  सारे गुण
  • अब तक नही लगे कभी करप्शन के आरोप
  • जबलपुर में ग्लेन पॉल ने दिया बयान
जबलपुर । देश में अभी भी मोदी लहर चल रही है, कांग्रेस को हर तरफ से मुंह की खानी पड़ी रही है इस बीच अब नीतीश कुमार को जेडीयू के कुछ नेता नेक्स्ट प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाह रहे हैं औऱ ये हवा अब मध्यप्रदेश से चल रही है जहां पर जेडीयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सूरज जायसवाल प्रदेश में अपनी ताकत बढ़ाने का दावा कर रहे हैं वही प्रदेश के सचिव ग्लेन पॉल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुरीद हो चुके हैं और उन्होंने ये नारा तक दे डाला की अब की बार नीतीश कुमार ,
ग्लेन पॉल का कहना है की देश को प्रधानमंत्री के रूप में एक नए चेहरे की जरूरत है ,एक ईमानदार फेस जिस पर कोई भी आरोप ही न हो करप्शन  के उसको प्रधानमंत्री के रुप में चुनना चाहिए, बतौर सबूत आप देख सकते हैं की बिहार में 12 साल का सुशासन जिस में एक भी किसान ने आत्महत्या नही की है, बीज खाद सब फ्री है ,बिहार में बिजली के रेट भी सब से कम है जो की वो दूसरों से बिजली ले रहा है ,बिहार में शराबबंदी, अपराध जीरो पर है नीतीश कुमार का ही कमाल है

मध्यप्रदेश में बढ़ी जेडीयू की ताकत

भोपाल में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग में मध्यप्रदेश प्रभारी विद्यासागर निषाद ने कार्यकर्ताओं से अपील की है की सभी 2018 का लक्ष्य तय कर ले पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है ।प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने कहा की हम विकल्प के तौर पर सब से ज्यादा मजबूत है लिहाजा जनता हमको चुन रही है ।हमारे कार्यकर्ता जगह जगह जा कर बिहार के सुशासन की याद दिला कर और नीतीश कुमार की छबि को सामने रख कर चुनावी मैदान में आ चुके हैं ,जनता सभीपार्टियो को प्रदेस में देख चुकी है अब प्रदेश में जेडीयू की बारी है

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

सामाजिक सरोकारों से जुड़कर देश और समाज का निर्माण करें : आनंदीबेन पटेल

anandi bai patel ani news
भोपाल : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज ओरिएंटल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स में पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ना हम सब की जिम्मेदारी है। हम सभी को मिलकर कथनी और करनी में सामाजिक सरोकार की भावना जागृत करनी होगी तभी हम अपने लिए एक उन्नत समाज और देश का निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा देश आज प्रौद्योगिकी, विज्ञान, शोध और अंतरिक्ष के क्षेत्र में विकासशील देशों में अग्रणी स्थान प्राप्त कर रहा है।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना हर माँ-बाप का सपना होता है। प्रतिस्पर्धा के इस युग में केवल शिक्षा प्राप्त करना ही सफलता की गारंटी नहीं है। इसके लिए छात्रों के कौशल विकास की ओर भी ध्यान देना जरूरी है। इसी उद्देश्य से सरकार ने स्टार्टअप योजना शुरू की है। योजना में छात्र-छात्राएँ स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने भविष्य की सोचने के साथ-साथ देश के गाँववासियों, दूरदराज में रहने वालों और महिलाओं की स्थिति के बारे में भी सोचें। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का कहना है कि गाँव की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया जाये तो वहाँ बहुत बड़ा परिवर्तन आ सकता है। उनका कहना है कि भारत को बदलने के लिये ग्रामीणों की स्थिति में बदलाव लाना आवश्यक है। आज हमारे विद्यार्थियों को गाँव के लिये कुछ करने का संकल्प लेने का अवसर है।
ठकराल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री के.एल. ठकराल ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। आभार श्रीमती दीपिका ने व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के चेयरमेन श्री प्रवीण ठकराल, संस्थान के पदाधिकारी, शिक्षक तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल 47 जमानती वारण्ट 22 गिरफ्तारी

संबंधित इमेज
इन्दौर. इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अप्रेल 2018 को 22 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2018 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी हातोद से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नई आगादी हातोद इन्दौर निवासी पवित्राबाई पति संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रू. कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।   
       पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2018 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उमरिया पांदा रोड नगर के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रामदेव मंदिर के पास दतोदा रोड हरसोला इन्दौर निवासी नीरज पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2880 रू. कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

मदरसे में हुआ था मासूम से दुष्कर्म, कई संगठनों ने दिल्ली-यूपी में किया प्रदर्शन

गाजियाबाद के मदरसे में हुआ था मासूम से दुष्कर्म, कई संगठनों ने दिल्ली-यूपी में किया प्रदर्शन
नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर के घड़ोली की 10 वर्षीय बच्ची के साथ साहिबाबाद के अर्थला स्थित मदरसे में दुष्कर्म किया गया था। अपराध शाखा की जांच में यह स्पष्ट हुआ है। उधर, दुष्कर्म के विरोध में बुधवार को विभिन्न हिंदू संगठनों ने एनएच-9 पर चार घंटे जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
अपराध शाखा ने पूरे मामले की जांच के लिए कई तेजतर्रार अधिकारियों की टीम बनाई है। डीसीपी रामगोपाल नायक ने बुधवार को मदरसे का मुआयना भी किया। अब मदरसे से जुड़े सभी लोगों, मुख्य आरोपित, पीड़ित बच्ची और उसके परिजनों से पूछताछ की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मदरसा सार्वजनिक जगह है, इसलिए ऐसा संभव ही नहीं है कि डेढ़ दिन तक मासूम को बंधक बनाकर रखा जाए और इसकी किसी को जानकारी ही न हो।
उन्होंने इस वारदात के पीछे किसी की शह की आशंका जताते हुए कहा कि अगर बच्ची के पास मोबाइल नहीं होता तो इतनी जल्दी यह भी पता नहीं चल पाता है कि उसे कहां रखा गया है। अपराध शाखा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सामूहिक दुष्कर्म के पहलू पर भी जांच की जाएगी।
उधर, डीसीपी रामगोपाल नायक ने बताया कि स्थानीय पुलिस से बुधवार शाम फाइल मिलते ही मैंने टीम के साथ मदरसे का मुआयना किया। शुरुआती जांच से स्पष्ट है कि मदरसे में ही बच्ची से दुष्कर्म हुआ है। वहां रात को कौन-कौन रहता है, दिन में कौन-कौन आते हैं और किन व्यक्तियों पर यहां की क्या जिम्मेदारी है। सभी से पूछताछ की जाएगी।

सरकार को हुजूर नहीं, जी हुजूर जज चाहिए, सुप्रीम कोर्ट की घटनाओं को गौर से देखिए

क्या आप सुप्रीम कोर्ट और सरकार के बीच जो कुछ चल रहा है, उसे बारीकी से देख रहे हैं? जो भी ख़बरें छप रही हैं, न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर प्रहार करने वाली हैं.

Ravish Kumar
नई दिल्ली: क्या आप सुप्रीम कोर्ट और सरकार के बीच जो कुछ चल रहा है, उसे बारीकी से देख रहे हैं? जो भी ख़बरें छप रही हैं, न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर प्रहार करने वाली हैं. कांग्रेस राज के समय न्यायपालिका में हस्तक्षेप की दुहाई देकर मौजूदा सरकार अपने हस्तक्षेप पर पर्दा डाल रही है. यह सरकार इसलिए नहीं है कि कांग्रेस के गुनाहों को दोहराती रहे. क्या जजों की नियुक्ति के मामले में मोदी सरकार ने कोई अलग नैतिक पैमाना कायम किया है? सुप्रीम कोर्ट के चार मुख्य न्यायाधीशों और चार पूर्व जजों ने जजों की नियुक्ति के मामले में सरकार के हस्तक्षेप को लेकर चिन्ता जताई है. ये सभी जज कांग्रेस के महाभियोग के प्रस्ताव को खारिज भी कर चुके हैं. इनका सवाल है कि चीफ जस्टिस मिश्रा ने कॉलेजियम के प्रस्ताव को ठुकराने की अनुमति सरकार को कैसे दे दी है?

पूर्व चीफ जस्टिस आर एम लोढ़ा ने कहा है कि सरकार ने कॉलेजियम द्वारा भेजे गए नामों में पसंद के आधार पर चुन कर स्वीकृति देकर न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर हमला कर दिया है. उत्तराखंड हाई कोर्ट के जस्टिस के. एम. जोसेफ का नाम अलग कर दिया, उनके नाम पर अभी तक सहमति नहीं दी है और कॉलेजियम के भेजे दूसरे नाम इंदु मल्होत्रा पर सहमति जताई है, यह ठीक नहीं है. ऐसा करके सरकार ने भविष्य में कुछ जजों के चीफ जस्टिस बनने की संभावना को ठुकरा दिया है. कॉलेजियम द्वारा भेजी गई फाइल पर हफ्तों बैठे रहना और उसके बाद एक नाम को छोड़ एक पर सहमति भेजना कोई नया खेल खेला जा रहा है.
जस्टिस आर एम लोढ़ा ने कहा है कि ऐसी स्थिति में चीफ जस्टिस मिश्रा को तुरंत कॉलेजियम की बैठक बुलाकर सरकार से बात करनी चाहिए. जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि चीफ जस्टिस भी फाइल पर अनिश्चितकाल के लिए बैठे नहीं रह सकते हैं और न ही सरकार. चीफ जस्टिस को अभी और तुरंत अपनी दावेदारी करनी चाहिए. परंपरा यही है कि सरकार कॉलेजियम के भेजे गए नामों में से पसंद के आधार पर नहीं छांट सकती है. मगर जस्टिस लोढ़ा के कार्यकाल में भी सरकार ने एक नाम को अलग किया था. एक्सप्रेस की सीमा चिश्ती ने अपनी रिपोर्ट में यह लिखा है. जस्टिस लोढ़ा ने याद करते हुए कि कहा कि जब वे बाहर थे तब सरकार ने बिना उनकी जानकारी के गोपाल सुब्र्हमण्यम को अलग कर दिया था. उनके जज बनाए जाने को मंज़ूरी नहीं दी थी.

जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि यह बहुत गलत था, मैंने तुरंत कानून मंत्री को पत्र लिखा कि फिर से ऐसा नहीं होना चाहिए. किसी चीफ जस्टिस के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि हम इसे अंजाम तक ले जाते मगर गोपाल सुब्रमण्यम ने ही अपना नाम वापस ले लिया था.

पूर्व जस्टिस टी एस ठाकुर ने भी जस्टिस के एम जोसेफ का प्रमोशन रोकने को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है. इसके अलावा दो और पूर्व चीफ जस्टिस और चार पूर्व जजों ने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर एक्सप्रेस की सीमा चिश्ती से कहा है कि वे इस बात पर सहमत हैं कि चीफ जस्टिस मिश्रा को तुरंत सरकार से इस बारे में संवाद कायम करना चाहिए. तीन महीने हो गए हैं और अभी तक चीफ जस्टिस ने ऐसा कुछ नहीं किया है, इसे लेकर वे चिन्तित हैं. दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस ए पी शाह ने कहा है कि धीर-धीरे कॉलेजियम पर हमला बढ़ता जा रहा है. मैं हैरान हूं कि चीफ जस्टिस ने भरी अदालत में कहा कि जस्टिस के एम जोसेफ की फाइल लौटा देने में कुछ भी ग़लत नहीं है.

आप जानते हैं कि जस्टिस के एम जोसेफ ने उत्तराखंड में असंवैधानिक तरीके से राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के फैसले को पलट दिया था. अरुणाचल प्रदेश में भी इसी तरह 26 जनवरी की आधी रात को राष्ट्रपति शासन लगाया गया था, वह भी तो अदालत में नहीं टिक सका. मोदी लहर में जनता इन घटनाओं पर ध्यान नहीं दे रही थी, उसे अभी भी लग रहा है कि संविधान की धज्जियां तो कांग्रेस के शासन में उड़ती थीं, अब नहीं. वह नहीं देख पा रही है कि उसकी आंखों के सामने क्या हो रहा है. अब सबकी नज़र इस बात पर है कि क्या चीफ जस्टिस मिश्रा के बाद जस्टिस रंजन गोगोई को चीफ जस्टिस की कुर्सी मिलेगी? वरिष्ठता क्रम में उन्हीं का नंबर है. उस दिन तय हो जाएगा कि सरकार सिर्फ इरादा ही नहीं रखती है, इरादे में कामयाब भी हो चुकी है. आप जब पूछेंगे तो यही कहेगी कि कांग्रेस हमें लेक्चर न दें. न्यायपालिका की स्वतंत्रता का अपना रिकार्ड देखे. आप की गर्दन दूसरी दिशा में मुड़ जाएगी और इस तरह आप जो हो रहा है वो नहीं देखेंगे. दुखद है.

10 सितंबर 2017 को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक ट्वीट किया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराना होगा. कई न्यूज़ संगठनों ने ऐसी ख़बरें दिखाई हैं कि मोबाइल सिम को आधार से लिंक करना अनिवार्य है और यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है. मगर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सरकार के इस झूठ की पोल खुल गई. आधार की सुनवाई कर रहे बेंच के जजों में से एक जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने UIDAI के वकील राकेश द्विवेदी से पूछा कि सुप्रीम कोर्ट ने कब आदेश दिया है तब वकील साहब सकपका गए. पहले सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया कि कोर्ट ने ही कहा है कि सिम कार्ड को वेरीफाई कराना है मगर आधार से लिंक करने का आदेश तो उसमें था नहीं. अंत में उन्हें यह स्वीकार कर लेना पड़ा कि यह सही नहीं है और सरकार मिसगाइड कर रही थी यानी लोगों को भटका रही थी.


सुप्रीम कोर्ट के आदेश का नाम लेकर देश से झूठ बोलने पर रविशंकर प्रसाद के साथ क्या किया जाना चाहिए? क्या उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा नहीं देना चाहिए? संविधान की शपथ लेने वाला मंत्री अगर इस तरह से झूठ बोले तो उसकी नैतिकत जवाबदेही क्या ये है कि कांग्रेस के राज में भी मंत्री इस तरह की हरकत करते थे. रविशंकर प्रसाद के हर बयान को देखिए, लगता है कि अपनी फाइल कम पढ़ते हैं, कांग्रेस की फाइल दिन रात रटते रहते हैं. हिन्दी के अख़बारों में ऐसी ख़बरें छपती भी नहीं हैं. जनता को पता भी नहीं होता है. लेकिन क्या आपको लगता है कि मंत्री और सरकार की यह हरकत नैतिक और संवैधानिक है?

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति TOC NEWS उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार TOC NEWS के नहीं हैं, तथा TOC NEWS उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

बहुचर्चित 'अपना घर' मामला: मुख्यारोपी जसवंती देवी सहित 3 को उम्रकैद

बहुचर्चित 'अपना घर' मामला: मुख्यारोपी जसवंती देवी सहित 3 को उम्रकैद
पंचकूला : हरियाणा के बहुचर्चित 'अपना घर' मामले में आज पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में मुख्यारोपी जसवंती देवी, जय भगवान अौर सतीश को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। जबकि जसवंत को सात साल की सजा हुई।
18 अप्रैल को कोर्ट ने दोषियों में जसवंती के अलावा उसका भाई जसवंत, बेटी सुषमा ऊर्फ सिम्मी, दामाद जय भगवान, चचेरी बहन शीला, सहेली रोशनी, ड्राइवर सतीश, कर्मचारी रामप्रकाश सैनी, काउंसलर वीना शामिल हैं। इस केस में रोहतक की पूर्व बाल विकास परियोजना अधिकारी अंग्रेज कौर हुड्डा को सुबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि 8 मई 2012 को अपना घर के नाम से चल रहे अनाथालय में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने छापा मारा था। यह कार्यवाही यहां से लापता हुई तीन लड़कियों के दिल्ली में पकड़े जाने पर हुई थी। छापे के बाद अपना घर की संचालिका जसवंती व अन्य के खिलाफ, ​देह व्यापार, शोषण, मारपीट व मानव तस्करी आदि के मामले ​दर्ज किए गए थे।
हरियाणा पुलिस की शुरुआती जांच के बाद मामले की जांच सीबीआई को ​सौंपी गई थी। अगस्त 2012 को चालान में सीबीआइ ने जसवंती देवी को मामले का मुख्य आरोपित बनाया था। ट्रायल के दौरान आरोपितों पर दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, अनैतिक तस्करी, चोट, गंभीर चोट, छेड़छाड़, महिला की सहमति के बिना गर्भपात, अवैध अनिवार्य श्रम और बच्चों के साथ क्रूरता पर दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें दी थी। इस मामले में अंतिम बहस 14 फरवरी से शुरू हुई थी।

कप्तानी छोड़ने के बाद गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

कप्तानी छोड़ने के बाद गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा के लिए इमेज परिणाम
आईपीएल टूर्नामेंट में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है| इस आईपीएल टूर्नामेंट में दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान गौतम गंभीर को चुना गया था|
लेकिन अब गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ दी है| गौतम गंभीर ने ये निर्णय टीम मैनेजमेंट के समक्ष रखा है| गौतम गंभीर की कप्तानी छोड़ने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के सामने कप्तान चुनने की बड़ी समस्या थी जिसका अब हल हो चुका है|

अचानक कप्तानी छोड़ने के बाद गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा, अब सच्चाई रख दी सबके सामने
google image
इस खिलाड़ी को चुना गया हैं दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान
दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में दी गई है| श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में आज होने वाले दिल्ली और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में दिल्ली की टीम जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी|

google image
आईपीएल में ऐसा हुआ हैं पहली बार
आईपीएल में पहली बार किसी दिग्गज खिलाड़ी ने अपना अच्छा प्रदर्शन ना करने के कारण कप्तानी से इस्तीफा दिया है| ये बेहद ही निराशाजनक बात है| किंग्स इलेवन पंजाब से मिली हार के बाद अचानक ही दिल्ली के कप्तान गंभीर ने बुधवार को कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था| लेकिन गुरुवार के दिन 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बातचीत के दौरान गंभीर ने अपनी कप्तानी छोड़ने की सारी सच्चाई सबके सामने रखी है|

google image
गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा है कि पंजाब से हारने के बाद मैं जब होटल के रूम में आया तो रात का समय था| कमरे में शांत माहौल था गौतम गंभीर ने कहा कि हमारी टीम मौजूदा पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है| इन 6 मैचों में सिर्फ मैंने 85 रन बनाए हैं जिसके पहले मैच में मेरा बनाया गया 1 अर्धशतक भी शामिल है| गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने सोचा मेरा बहुत ही खराब प्रदर्शन है जिसके कारण भला में कप्तानी का भार कैसे संभाल सकता हूँ|

google image
आखिरकार मैंने मंगलवार शाम को अपने इस्तीफे की बात दिल्ली टीम मैनेजमेंट के सामने रखी और मैंने बुधवार को अपना फैसला दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोंटिंग के सामने रखा| इस बारे में मैंने सारी जानकारी दी| गौतम गंभीर ने बताया कि इस्तीफा देने पर मेरे ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं है| ये मेरा निजी फैसला है|

क्राईम ब्रांच की टीम ने एक महीने से संचालित से जुआ खेलने वाले 09 जुआरी गिरफ्तार किये



इन्दौर- पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शहर मे जुऍ/सट्‌टे जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।          


क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ लोग दत्त नगर में एक मकान के पीछे अवैध रुप से जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर राजेन्द्रनगर पुलिस को साथ लेकर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई जिसमें मकान के पीछे 09 लोग ताश के पत्तों पर रुपये पैसों का हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेलते मिले। 


जुआ खेलने वाले सभी लोगों को घेराबन्दी कर पकड़ा गया जिनका नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपना अपना नाम (1) रमेश पिता जामा महादेव उम्र 30 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (2) श्याम पिता दिलीप उम्र 27 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (3) कुमार पिता दिलीप उम्र 24 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (4) संधु पिता जामामहादेव उम्र 40 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (5) जयंती पिता बसु उम्र 55 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (6) संतोष गुजराती पिता हर्जी पोपट उम्र 32 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (7) राजू पिता कस्तूर गुजराती उम्र 46 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (8) घनश्याम पिता बाबूलाल उम्र 50 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (9) सोनू पिता धिरु उम्र 35 साल नि. संदिपनी कालोनी राजेन्द्र नगर इन्दौर का होना बताये। 


आरोपीगणों के कब्जे से कुल 8670 रुपये नगद तथा 52 ताश के पत्ते जप्त किये जाकर आरोपीगणों को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया जाकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवही हेतु पुलिस थाना राजेन्द्रनगर के सुपुर्द किया गया । आरोपी संधु पिता जामा महादेव उम्र 40 साल निवासी दत्त नगर इन्दौर ने बताया की वह विगत 1 महीने से जुआ संचालित कर रहा था जिसमें शहर के विभिन्न लोग जुआ खेलने के लिये प्रतिदिन आते थे। क्राईम ब्रांच की टीम ने अवैध रुप से संचालित होने वाले जुए की धरपकड क़र आरोपीगणों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

चोरी के 04 दोपिहया वाहन सहित दो शातिर वाहन चोर पुलिस गिरफ्त में

इन्दौर. क्षेत्र में वाहन चोरी, नकबजनी व अन्य अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गंभीरता से कार्यवाही हेतु नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा व उनकी टीम को निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी व्दारा थाना बाणगंग क्षेत्र मे पुराने वाहन चोरों की निगरानी हेतु टीम बनायी जाकर कार्यवाही हेतु लगाया गया।
उक्त टीम को चैकिग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की दो लड़के मंहगी मोटर सायकल 10000रुपये मे बैचने की फिराक मे घूम रहे है। उक्त सूचना व बताये हुलिये के आधार पर उक्त टीम व्दारा शिवकण्ठ नगर पानी की टंकी के सामने से दो संदिग्ध लड़को को मय बिना नंबर की एक काली मोटर सायकल बजाज पल्सर के साथ पकड़ा।
दोनो लड़को से उक्त मोटर सायकल के कागजात के संबध मे पूछताछ करने पर नही होना बताया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सखती से पूछताछ करते उन्होने उक्त मोटर सायकिल 07 दिन पूर्व अरविन्दोअस्पताल की पार्किग से चोरी करना बताया बाद थाने से जानकारी प्राप्त करते अपराध क्र. 370/ 2018 धारा 379 भादवि मे चोरी होना पाया गया।
पूछताछ पर इन्होने अपने नाम- रमेश पिता लक्ष्मण दार्वे 27 साल निवासी ग्राम डेहर थाना डही जिला धार हाल588/13 शिवकण्ड नगर इन्दौर तथा वरुण पिता श्याम कुशवाह 20 साल निवासी 55/2 पांचु कुम्हार की चाल इन्दौर को मौके से गिरफ्तार कर मोटर सायकिल बजाज पल्सर काले रंग की न. एमपी-09/क्यूके-6114 जप्त कर थाने लाये, बाद आरोपियो से अन्य मोटर सायकिल चोरी के संबध मे सखती से पूछताछ करते 03 अन्य मोटर सायकिले अलग अलग थाना क्षेत्र से चुराना कबूल किया।
दोनो चोरो की निशादेही पर उनके व्दारा बताये स्थानो से 1- थाना सदर बजार क्षेत्र से एक सफेद रंग का स्कुटर सुजुकी एक्सेस न. एमपी-09/एसएस-5400 जिसे नारायण बाग क्षैत्र से 06 माह पूर्व चोरी करना, 2- थाना चंदन नगर क्षेत्र से एक बजाज डिस्कवर मोटर सायकिल न. एमपी-09/एनडब्ल्यू-6808 को एक माह पूर्व चोरी करना, 3- थाना लसूड़िया क्षेत्र से मोटर सायकिल होन्डा स्टेनर लाल रंग न. एमपी-09/एमवाय-7303 को डेढ़ वर्ष पूर्व महालक्ष्मी नगर से चोरी करना स्वीकार किया गया, पुलिस द्वारा उक्ततीनो गाड़ियो को जप्त किया गया। आरोपी रमेश दार्वे थाना बाणगगा का निगरानी बदमाश होकर पूर्व मे भी 05 वाहन चोरी के अपराधो मे गिरफ्तार हो चुका है।
शहर मे वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त पूर्व अपराधियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व, श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे केमार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा चोरी के 04 दोपहिया वाहन सहित, दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त सराहनीय कार्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्रआर. चन्द्रशेखर, आर. राजकुमार, आर. विक्रम, आर. सौरभ तथा आर. भूपेन्द्र की अहम भूमिका रही।

मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

विपत्ति में अकेले पड़ गये आसाराम, नरेंद्र मोदी तक ने कर लिया किनारा

आसाराम के पास ऐश्वर्य की कोई कमी नहीं थी। 2 करोड़ से ज्यादा भक्त। अपार दौलत। जहां जाएं वहां कद्रदानों की भीड़। बिजनेसमैन, पॉलिटिसियन कौन नहीं थे आसाराम के साथ। क्या सत्ता पक्ष क्या विपक्ष, केन्द्र की सरकार क्या राज्य की सरकारें, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक आसाराम के मुरीद रहे। मगर, जब वक्त पलटा तो कोई काम न आया।
आसाराम, नरेंद्र मोदी के लिए इमेज परिणाम
भक्तों में उम्मीद जगी थी कि नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं तो वे उन्हें बचा लेंगे जो आसाराम के भक्त रहे थे, मगर बेकार।
आसाराम, नरेंद्र मोदी के लिए इमेज परिणाम
भक्त कहा करते थे कि कांग्रेस ने साजिशन आसाराम बापू को फंसाया है, मोदी राज में निष्पक्ष जांच होगी, आसाराम जरूर छूट जाएंगे। बेल नहीं मिलेगी, ऐसा तो किसी ने सोचा भी नहीं था।
आसाराम, नरेंद्र मोदी के लिए इमेज परिणाम
 
 
अटल बिहारी वाजपेयी भी आसाराम से मिलने-जुलने वाले नेताओं में शामिल थे। तस्वीर यूट्यूब.कॉम।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, मोतीलाल वोरा, कमलनाथ...कितने नाम गिनाए जाएं सब आसाराम के मिलने-जुलने वाले, उनसे आशीर्वाद लेने वाले रहे।
संबंधित इमेज
मुख्यमंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह, वसुंधरा राजे, नरेंद्र मोदी जैसे नेता रहे जिन्होंने आसाराम के सामने शीश झुकाए।
2008 में आसाराम के मुटेरा आश्रम में 2 बच्चों की हत्या का मामला सामने आने के बाद से राजनीतिक दलों ने पैंतरा बदलना शुरू कर दिया था। नेताओं ने दूरी बनानी शुरू कर दी। बीजेपी के कतिपय नेता और साधु-संत की ओर से ये आवाज़ जरूर उठी कि एक संत को फंसाया जा रहा है, लेकिन नाबालिग से बलात्कार और एक के बाद एक सामने आते रहे दूसरे मामलों ने उनकी ज़ुबान भी बन्द कर दी।
आसाराम, नरेंद्र मोदी के लिए इमेज परिणाम

नाबालिग से रेप केस में आसाराम दोषी करार, आज ही हो सकता है सजा का ऐलान


आसाराम दोषी करार के लिए इमेज परिणाम

आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म के एक मामले में आज जोधपुर अदालत का फैसला आ गया है इस मामले में आसाराम सहित दो लोगों को दोषी करार दिया गया है वहीं दो लोगों को बरी करार दिया गया है। कहा जा रहा है कि आसाराम को कम से कम दस साल की सजा हो सकती है।
आसाराम पर दुष्कर्म मामला: रेप केस में आसाराम समेत दोआरोपी दोषी करार, दो आरोपियों को किया गया बरी
आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म के एक मामले में आज जोधपुर अदालत का फैसला आ गया है इस मामले में आसाराम सहित दो लोगों को दोषी करार दिया गया है वहीं दो लोगों को बरी करार दिया गया है। कहा जा रहा है कि आसाराम को कम से कम दस साल की सजा हो सकती है।आसाराम सहित शिल्पी, शरत को दोषी करार दिया गया है वहीं शिवा और प्रकाश को बरी कर दिया गया है।

आसाराम के आश्रम की प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा- हम कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे

10.40 AM: नाबालिग से रेप केस मेंपांच में से तीन लोगों को दोषी करार दिया गया है, इन दोषियों आसाराम शामि भी है. इसके अलावा शिल्पी और शरद भी दोषी करार दिए गए हैं. प्रकाश और शिवा को इस मामले में बरी कर दिया है. आसाराम को कितनी सजा होगी इस पर अब बहस होगी. जानकारों के मुताबिक आसाराम के वकील उनकी उम्र का हवाला देकर कम सजा की गुहार करेंगे.

10.29 AM: आसाराम को जोधपुर सेंट्रल बैरक नंबर दो से जेल में बने कोर्ट रूम में लाया गया है. कोर्ट में आने से पहले आसाराम ने 15 मिनट पूजा की, जिसकी वजह से कार्यवाही 15 मिनट लेट शुरू हुई. बात दें कि आरोपियों की लिस्ट में पहला नाम आसाराम का है. इसलिए पहले फैसला भी उनको लेकर ही सुनाया जाएगा.

10.06 AM: जेल के अंदर सुनवाई के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. कोर्ट के अंदर जज और आरोपियों के अलावा केस से जुड़े सिर्फ 14 वकील और कोर्ट के स्टाफ को जाने की इजाजत दी गई है. सुरक्षा के इंतजाम इतने कड़े हैं कि जहां कोर्ट से लगी है उससे काफी दूरी पर सभी वकीलों और कोर्ट स्टाफ के फोन भी जमा करवा लिए गए हैं.

09.34 AM: जोधपुर कोर्ट के फैसले से पहले आसाराम के फॉलोअर अहमदाबाद में प्रार्थना करते हुए

रविवार, 22 अप्रैल 2018

प्रहलाद कौरव को "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" का प्रदेश सह सचिव बनने पर लगा बधाइयों का तांता

Image may contain: 11 people, people standing and indoor

toc news

नरसिंहपुर . ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आज संपूर्ण देश में पत्रकारों का वह संगठन है जो शहर से लेकर ग्राम ग्राम तक फैला हुआ है ऐसे ही संगठन के वरिष्ठ सदस्य जिन का योगदान नरसिंहपुर जिले में इस संगठन को खड़ा करने में बहुत बड़ा रहा है .

जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद मिश्रा की सहमति से श्रीमती डेविड द्वारा उनका आज नियुक्ति पत्र जारी किया ऐसे संगठन के प्रति समर्पित रहने वाले प्रहलाद गौरव जी जिला नरसिंहपुर गाडरवारा को प्रांतीय समिति में प्रदेशसह सचिव बनना कहीं ना कहीं संगठन को और मजबूती देता है आज "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एशोसिएशन" के समस्त साथियों द्वारा उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज के पूर्व जिला संयोजक अमर नोरिया, मनीष साहु वर्तमान जिलाध्यक्ष मनजीत छाबड़ा, आशु कांत जैन, कैलाश रजक बृजेश रजक शिल्पी जैन केके कोरी के के कोरव् रमजान खान धर्मेंद्र पटेल राजकुमार पटेल रोहित रजक दलजीत खनूजा सुभाष तेलंगे निया सुनील जाटव गुड्डू भटेले अरुण शर्मा आशीष नेमा आदि 50 सो पत्रकारों द्वारा उन्हें बधाई दी गई।
Image may contain: 9 people, people standing
पत्रकार संगठन के विस्तार को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद मिश्रा ने नवनियुक्त प्रहलाद कौरव को सह सचिव बनने पर ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं संगठन के सलाहकार श्री विनय जी डेविड ने ख़ुशी जाहिर करते हुए प्रहलाद कौरव जी को दिल से बधाइयां दी हैं।
Image may contain: 7 people, people standing
प्रदेश सहसचिव का हो रहा है जगह जगह भव्य स्वागत आज गाडरवारा के आर एस मेन्स पार्लर श्याम टॉकीज रोड पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रदेश सहसचिव आदरणीय प्रहलाद सिंह कौरव का माला पहनाकर ओर मीठा खिलाकर किया भव्य स्वागत कर बधाई शुभकामनाऐ दी स्वागत करने वाले मैं अभिषेक (रोहित) सेन रमजान खान ,डॉ ब्रजेश रजक ,रूपेश सोनी , कृष्णकांत कौरव समाजसेवी, सूरज बघेल ,एंव आईटीसेल नगर मंडल गाडरवारा के अम्रतांशु कोरी , संतोष शुक्ला,सुमित नागर,विकास साहू,छोटू कोरी , ईर्शाद अली ने आदरणीय चाचा जी को बधाई शुभकामनाऐ दी

नरसिंहपुर नेशनल लोक अदालत में आपसी सुलह से हुआ मामलों का निराकरण

नरसिंहपुर नेशनल लोक अदालत के लिए इमेज परिणाम
नरसिंहपुर, 22 अप्रैल 2018. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन रविवार 22 अप्रैल को सम्पूर्ण प्रदेश के न्यायालयों के साथ- साथ नरसिंहपुर जिले में किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके तुरकर ने दीप प्रज्जवलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर नरसिंहपुर में किया
नेशनल लोक अदालत में 25 खंडपीठों का गठन किया गया था। इस अवसर पर न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत के लिए गठित खंडपीठों के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह- समझौते से किया गया। सिविल न्यायालयों के 168 और प्रीलिटिगेशन के 360 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें एक करोड़ 35 लाख 91 हजार 343 रूपये अवार्ड राशि के प्राप्त हुई।
लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य सिविल व आपराधिक मामले एवं अपीलीय मामले, प्रीलिटिगेशन मामले, बैंक, विद्युत और नगर पालिका के मामले रखे गये।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश एसके पांडे, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश किरण सिंह, जेएमएफसी केएन अहिरवार, अजय कुमार चौहान, कमलेश साहू, स्वप्न श्री सिंह, अनुदिता चौरसिया व देवरथ सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी गुंता डांगे, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, अधिवक्तागण, बैंक, विद्युत मंडल के अधिकारीगा मौजूद थे।

सहज संवाद / विश्व-गुरू के सम्मान हेतु देश को देना होगी अग्नि परीक्षा

Dr. Ravindra Arjariya Accredited Journalist TOC NEWS
सहज संवाद /  डा. रवीन्द्र अरजरिया

समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का प्रयास करने वालों की लम्बी फेरिस्त सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है। आंकडों की बाजीगरी करके खुद की पीठ थपथपाने वालों के लिए यह फेरिस्त भले ही महात्वपूर्ण हो परन्तु धरती पर काम करके दायित्वबोध पूर्ण करने का सुख लेने वालों को ऐसे किसी प्रमाण-पत्र की शायद ही कभी आवश्यकता महसूस हुई हो।

हमारे मन-मस्तिष्क में देश के विभिन्न भू-भागों में त्रासदी से लेकर अभावग्रस्त लोगों की दुःख भरी कहानियां मूर्त रूप ले रहीं थी कि तभी स्वाधीनता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक गायत्री देवी परमार ने अपनी दो सहयोगियों के साथ हाल में प्रवेश किया। समाज देश की दशा और दिशा पर विचार-मंथन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। हमारी नजरें मिली। अभिवादन के आदान-प्रदान की औपचारिकता के बाद वे हमारी ओर ही बढी। कार्यक्रम प्रारम्भ होने में अभी कुछ समय बाकी थासो हम एक सोफे पर बैठ गये।
चर्चाओं का दौर प्रारम्भ हुआ। उन्हें अतीत की गहराइयों में ले जाकर सम-सामयिक परिस्थितियों के तुलनात्मक अध्ययन के लिए हमने वातावरण तैयार किया। वे अपने जीवन के प्रारम्भिक दिनों में पहुंच गयीं। अध्ययन से लेकर अध्यापन तक के पन्ने उलटने लगे। समय था सन् 1953 का जब विन्ध्य प्रदेश के अन्तर्गत आने वाले छतरपुर में जिले का पहला कन्या हाई स्कूल खुला। अध्यापन के लिए योग्य अध्यापकों की खोज की गई। स्नातक होने के कारण विभागीय पहल शुरू हुई। बचपन से पनप रहा सेवा का भाव अंगडाई लेकर खडा हो गया।
देश के नवनिर्माण में सशक्त कर्णधारों के तैयार करने का दायित्व सम्हाला। जी-जान से जुड गईं बच्चों को संजान-संवारने में। समय के साथ स्थितियां बदलने लगीं। विभागीय दांव-पेंच और अकर्मण्य लोगों के षडयंत्र खुलकर सामने आने लगे। समर्पण पर अनावश्यक नुक्ताचीनी सहनशक्ति से बाहर हो गई। त्याग-पत्र भेजकर नौकरी के बंधन से मुक्त पाई। यह समय था सन् 1957 काजब मध्य प्रदेश की पहली विधान सभा के लिए तैयारियां की जा रहीं थीं। कांग्रेस की तेज-तर्राट नेता डा. सुशीला नैय्यर को पार्टी के लिए कर्मठ महिलाओं की खोज के लिए भेजा गया था। इसी क्रम में गायत्री जी का नाम उभर कर सामने आया।
पारिवारिक विचार विमर्श के बाद स्वीकारोक्ति दी गई। बडा मलहरा क्षेत्र से पार्टी ने टिकिट दिया। मतदाताओं ने भारी मतों से विजय का ताज पहनाया। बस फिर क्या था शक्ति को सामर्थ मिल गई। क्षेत्र की विकास यात्रा के लिए काम किये जाने लगे। सन् 1957-62 का कार्यकाल पूरा करने के बाद समाज सेवा की धरातली पगदण्डी पर कांटे हटाने का काम हाथ में लिया और जिले की पहली गैर शासकीय संस्था महिला समिति’  के नाम से पंजीकृत करवाई गर्ईसच्चे सहयोगियों को एक जुट किया गया और गांव-गांव गली-गली के लिए विभिन्न योजनाओं में भागीदारी दर्ज की गई।
अभी वे अतीत में बहुत गहराई तक डूबीं हुईं थीं और हम उनके अनुभवों को वर्तमान स्थितियों के साथ तौलते जा रहे थे। नौकरी पाने से लेकर विधायक के टिकिट पर नाम अंकित करवाने तक की मान्यतायें बदल चुकीं हैं। कार्य शैली से लेकर योग्यता के मापदण्डों तक में जमीन-आसमान का अंतर आ चुकी है। चर्चाओं का दौर चल ही रहा था कि एक वेटर ने काफी की ट्रे हमारे सामने कर दी। शब्दों का प्रवाह कुछ समय के लिए थम सा गयापरन्तु हम कहां मानने वाले थेसो गैर शासकीय संस्थाओं की कार्यशैलियों और सरकारी दफ्तरों के तंत्र का मुद्दा उठा दिया। गायत्री जी ने एक लम्बी सांस भरी और कहा कि आज मायने ही नहीं बदले बल्कि परिभाषायें भी बदल गईव्याख्यायें बदल गईं और बदल गयी काम करने की निष्ठामयी प्रणाली।
व्यक्तिगत हित समाज के हितों पर भारी पडने लगे। धरातली परिणामों से ज्यादा कागजी आंकडेबाजीसाइवर का माया जाल और दिखावे की बोलवाला हावी होने लगा है। भाई-भतीजाबाद से लेकर जितने भी वाद है वह सभी रावण के सिरों की तरह बार-बार जीवित हो उठते हैं। ऐसे में वास्तविक काम करने वालों के सामने कठिनाई ही नहीं बल्कि कठिनाइयों के पहाड खडे हो रहे हैं। हमने तो बचपन में ही गोरी सरकार के अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने की शिक्षा ले ली थी सो इस मुहिम में ही प्रण-प्राण से जुटी हूं। अतीत की करवटों से लेकर वर्तमान के हालातों तक हम पहुंचे ही थे कि मंच से कार्यक्रम के अतिथियों को आवाज दी जाने लगी। हमारे संवाद पर भी पूर्णविराम लगा।
सच्ची बात तो यह है कि  समाज सेवा की इन बदलती परिभाषाओं ने हमें हिलाकर रख दिया। अगर यही सच्चाई हैतो एक बार फिर हमें इस अव्यवस्था को पोषित करने वालों के विरुद्ध खडा होने होगा। विश्व-गुरू के सम्मान हेतु देश को देना होगी अग्नि परीक्षा। हमें अपने समर्पण से नई परिभाषायें लिखना होगी तभी हमें हमारा अभीष्ट मिल सकेगा। हम प्रत्यक्ष में कार्यक्रम से मुखातिब थे परन्तु काफी समय तक हमारा मस्तिष्क सामान्य नहीं हो पाया। बार-बार गायत्री जी के कहे शब्द हमें व्यथित कर करते रहे। इस बार बस इतना ही। अगले हफ्ते एक नये मुद्दे के साथ फिर मुलाकात होगीतब तक के लिए खुदा हाफिज।

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )