TIMES OF CRIME
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के पार्षद को कथित तौर पर सेक्स गिरोह चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.
यह एफआईआर पुणे जिले के इंद्रपुर के रूपाली लॉज में गिरोह चलाने की वजह से दर्ज की गई है. पुलिस ने पार्षद व एक शख्स के विरूद्ध केस दर्ज किया है. लॉज के मैनेजर को अरैस्ट कर लिया गया है.
इससे पहले पालघर पुलिस ने शनिवार को चार लोगों को अरैस्ट किया था औऱ 12 के विरूद्ध केस दर्ज किया था. इन लोगों को इसलिए अरैस्ट किया गया था उन्होंने सूचना का अधिकार के जरिए मिली सूचना का प्रयोग बिल्डरों को धामकाकर उनसे पैसा मांगने के लिए किया था. पुलिस ने बताया था कि आरोपियों में शिव सेना पार्षद सहित बीजेपी व एनसीपी की युवा विंग के नेता शामिल हैं .
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने बिल्डर को ब्लैकमेल किया . इसके अतिरिक्त उसे डराने के लिए बंदूक का प्रयोग किया . इन लोगों ने दो बिल्डरों को डरा-धमकाकर उससे 50-50 लाख रुपए की मांग की थी . शिवसेना के धनंजय गावड़े ने 49 वर्ष के एक बिल्डर से कथित तौर पर 11 लाख रुपए लिए थे .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें