TIMES OF CRIME
नई दिल्ली. दुकाटी ने जनवरी 2018 में अपनी Panigale V4 बाइक को लॉन्च किया था। इसका स्टैंडर्ड वी4 मॉडल 20.53 लाख रुपए की कीमत पर आया था तो वहीं इसके वी4 एस मॉडल की कीमत 25.29 लाख रुपए थी। ये कीमतें अब तक बरकरार हैं।
शुरुआत में दुकाटी ने इनकी कुल 20 यूनिट्स निकालीं जो कि एक सप्ताह के भीतर ही बिक गईं। दुकाटी के मुताबिक, इन बाइक्स की डिमांड अब भी बनी हुई है। ऐसे में कंपनी ने इन बाइक्स की बुकिंग्स फिर से शुरू करने की घोषणा की है। Panigale V4 और Panigale V4 S दुकाटी के फ्लैगशिप प्रॉडक्ट्स हैं। दुकाटी इन बाइक्स की डिमांड को भारत में पूरा करेगी।
दुकाटी पैनिगेल वी4 में पावर लॉन्च, क्विक शिफ्टर, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल आदि फीचर्स दिए गए हैं। इनके अलावा बाइक्स में एलईडी हेडलैम्प्स, स्टीयरिंग डैम्पर भी दिए गए हैं। पैनिगेल वी4 एस में ऐल्युमिनियम फोर्ज्ड वील्ज और लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इन बाइक्स की डिलिवरीज जुलाई 2018 से शुरू हो जाएंगी।
दुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सर्जी कैनोवास ने कहा कि पैनिगेल वी4 बाइक को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है। हमें खुशी है कि हम अपने सभी कस्टमर्स की डिमांड पूरी करने के लिए बुकिंग्स फिर से ओपन कर रहे हैं। दोनों ही बाइक्स में 90 डिग्री वी4 इंंजन दिया गया है। यह इंजन 13,000 आरपीएम पर 211 बीएचपी का पावर और 10,000 आरपीएम पर 124 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें