![]() |
| टिड्डी दल से निपटने के लिए तैयार नगर पालिका नागदा, सीएमओ सतीश मटसेनिया ने कहा हम है तैयार |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा- मुख्यनपा अधिकारी सतीश मटसेनिया द्वारा आज नपा कार्यालय पर आगर व ताल की ओर से आने वाले टीडी दल की सम्भावना जातये जाने पर टिड्डी दल से निपटने के लिए नपा ने निम्न संसाधनो को तैनात किये है.
- Municipality Nagda ready to deal with locust party
जिसमे नपा के 3 सेनेटाइज वाहन, एक फायर ब्रिगेड, 2 फॉगिंग मशीन को पूर्ण रूप से तैयार कर कम्युनिटी हाल, नपा कार्यालय प्रांगण में तैनात किया गया है श्री मटसेनिया ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय द्वारा जानकारी प्राप्त हुई थी कि आने वाले कुछ घण्टो में नागदा ओर उन्हेंल की दिशा में एक बड़े टिड्डी दल का आक्रमण होने वाला है इस लिए तुरंत नपा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने वाहनों व कोरोना योद्धाओं को तैनात किया हुआ है ।
- Municipality Nagda ready to deal with locust party
श्री मठसेनिया ने यह भी कहा कि हम टिड्डी दल से निपटने के लिए योद्धाओं व संसाधनों के साथ हर समय तैयार है
- Municipality Nagda ready to deal with locust party
इस दौरान नोडल अधिकारी बसन्त रघुवंशी सहायक नोडल अधिकारी ललित दास पंथी , राकेश पंवार , सहायक स्वास्थ्य निरीक्षण कुशल धौलपुरे, मोहन वर्मा ,पिंटू कल्याणे, भगवती गोगी अनिल भाटिया, संदीप चौहान, सहित नपाकर्मी उपस्थित थे ।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें