मंत्री के पोते ने कबाड़ में पड़े डिब्बों से जुगाड़ कर पक्षियों के दाने पानी के पात्र किये तैयार |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
औद्योगिक शहर नागदा मे रहने वाले मंत्री जी के पोते और युवा मित्रो की टीम ने अपने घर के कबाड़ से निकलने वाले टीन के डिब्बों को एकत्रित कर जुगाड़ बनाया ।
पक्षियों के दाने पानी के लिए टीन के पात्र तैयार किये ।मंत्री जी के पोते मनीष गेहलोत व मित्र लक्की गुर्जर ने संकल्प लिया है कि आगे भी इस तपती गर्मी में पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था की जायेगी।
गर्मी के इस मौसम मे प्रचंड गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से पक्षी प्यासे न रहें, इसके लिए शहर के युवाओं ने घर मे रखे पुराने डब्बे को जुगाड़ लगाकर पक्षियों के लिए दाने पानी का पात्र तैयार कर मुक्तिधाम पर लगाए है.
आगे भी इस तपती गर्मी में पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करते रहेंगे। इस दौरान अंकित पोरवाल और दिपेश जाजोरिया उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें