![]()  | 
| नगर परिषद साईखेडा: लॉक डाऊन का उल्लंघन करने पर ठोका जुर्माना | 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 
नगर परिषद साईखेडा मै मध्यप्रदेश सरकार के अनुसार जिला प्रशासन के निदेर्शन.मै नगर साईखेडा थाना प्रभारी आशीष बोपचै ,नायब तहसील दार नितिन राय ने लाकडाऊन का उल्लंघन करने मास्क न.लगाने , दुकान पर भीड होने सोशल डिस्टैशन का पालन न करने पर नगर के मलैया किराना,  दिनेश किराना,पंचज्योति मोबाइल शॉप,
ललित ऑटोमोबाइल  साईंखेड़ा की दुकानें 1 दिन के लिए सील  एवं जुर्माना  लगाकर चालानी कार्यवाही करते हुए 6500 का कुल जुर्माना इकट्ठा किया ।उनके साथ इस मोके पर पटवारी संतोष ठाकुर पटवारी बसंत कुशवाहा नगर परिषद साईंखेड़ा स्टाफ अंकित चौरसिया पंकज राजपूत  संकल्प शर्मा एवं अन्य पुलिस पत्रकार दीपक अग्रवाल स्टाफ उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें