![]()  | 
| नगर कांग्रेस कमेटी लगातार बाट रही है प्रवासी मजदूरों को नास्ते के पैकेट | 
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  : 9595917473 
इस कोरोना महामारी के चलते जो प्रवासी मजदूर अपने प्रदेश को अपने घरों को वापस जा रहे हैं वह घर जाते समय भी भारी संकट में है उसी को देखते हुए माननीय कमलनाथजी पूर्व मुख्यमंत्री माननीय नकुलनाथजी सांसद छिंदवाड़ा के  मार्गदर्शन में पांढुर्ना नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा इन मजदूरो को तीन शेर चौक पर रोक कर उन्हें नास्ते के पैकेट दिये जा रहे हैं.
![]()  | 
| नगर कांग्रेस कमेटी लगातार बाट रही है प्रवासी मजदूरों को नास्ते के पैकेट | 
यह सिलसिला लगातार पिछले कुछ दिनों से चल रहा है कल दिनांक 24 मई को श्याम के समय भी मजदूरों को पैकेट बाटे गये पैकेट देते समय मौजद थे, योगेश खोड़े, सन्दीप घाटोड़े, ताहिर पटेल, पिंटू कोल्हे, महेश (अन्ना) उठकर मो सिराज  नितिन अग्रवाल  अप्पू अग्रवाल  बंटी सरसे आदि लोग उपस्थित थे.



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें