पश्चिम रेलवे द्वारा एक और पार्सल विशेष ट्रेन की दो सेवाऍं करम्बेली और न्यू गुवाहाटी के बीच चलाने का निर्णय |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा, पश्चिम रेलवे ने कोविड19 के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए 2 सेवाओं वाली एक और पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह पार्सल स्पेशल ट्रेन गुजरात के वापी के पास करम्बेली गुड्स टर्मिनल और नई गुवाहाटी के बीच चलेगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविन्द्र भाकर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नम्बर 00965 करम्बेली - नई गुवाहाटी पार्सल विशेष ट्रेन 27 मई, 2020 को 18.00 बजे करम्बेली से रवाना होगी और 29 मई, 2020 को 19.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00966 न्यू गुवाहाटी - करम्बेली पार्सल स्पेशल ट्रेन नई गुवाहाटी से 30 मई, 2020 को सुबह 10 बजे रवाना होगी और 1 जून, 2020 को 11.30 बजे करम्बेली पहुंचेगी। यह ट्रेन भेस्तान, भुसावल जंक्शन, अकोला, वर्धा, नागपुर, दुर्ग, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, चांडिल जंक्शन, अंडाल जंक्शन, मालदा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी और न्यू बोंगाईगांव स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें