मुख्य नपा अधिकारी सतीश मटसेनिया ने सावर्जनिक स्थल पर थूकने पर पहला एक हजार रुपये का चालान काटा |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा में प्रशासन हुआ सख्त, थूकने पर भी होगी चालानी कार्यवाही
नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा मे अनुविभागीय अधिकारी के आदेशनुसार कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए.
नगर पालिका कर्मचारीयो तथा आगनवाड़ी कार्यकता व सहायक द्वारा घर घर जा कर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी ली जा रही थी इस सम्बंध में मिर्चि मार्केट निवासरत महिला प्रेमलता गगरानी द्वारा आगनवाड़ी कार्यकता द्वारा जानकारी मांगने पर अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए स्थानीय प्रशासन को गाली गलोच की गई जिसकी शिकायत कार्यकता द्वारा अपने वार्ड प्रभारी श्री राकेश पवार को लिखित रूप में दी गई ।
.
अधिकारी को जानकारी मिलते ही मौके पर तहसीलदार विनोद शर्मा, नायब तहसीलदार अन्नू जैन, मुख्य नपा अधिकारी सत्तीश मटसेनिया, मंडी थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा, नोडल अधिकारी बसन्त रघुवंशी पहुँचे और सम्बंधित महिला को अंतिम चेतावनी देते हुए समझाइस दी गयी ।
उसी दौरान मौजूद महिला के पति सुभाष चंद्र गगरानी द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति में तम्बाकू खा कर सावर्जनिक रूप से थूका गया। जिस पर मौके पर मौजुद मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया के निदेशानुसार नोडल अधिकारी बसन्त रघुवंशी ने 1000 हजार रुपये की थूकने पर नागदा शहर मे पहली चालानी कार्यवाही की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें