शहीद दिवस पर सिक्ख युवाओं ने शरबत पिला कर मनाया स्मृति दिवस |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा मे शहीद दिवस के अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सिख संगत के प्रांत महामंत्री अमनदीप सिह खालसा के मार्गदर्शन में सिख सगत की युवा टीम के युवाओं ने बुधवार को गुरु अर्जुनदेवजी महाराज के शहीदी दिवस पर शहर के प्रमुख चौराहों, मुख्य मार्गो एवं शासकीय कार्यालयों में पहुंचकर शरबत पिलाया।
कुलदीप सिंह के अनुसार मुगलों द्वारा गुरु अर्जुन देवजी महाराज को गर्म तवें पर बैठा कर उनके ऊपर गर्म रेत डालकर शहीद कर दिया था, उसी की स्मृति में सिक्ख युवाओं द्वारा ठंडक के प्रतीक के रुप मे शहर वासियों को शर्बत पिलाया जा रहा है। इस अवसर पर कुलजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, गंगा सिंह, हरसीमरत सिंह, जशन, रुपसिंह, तनवीर सिंह, तरनजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें