सीवेज लाईन का काम अधर में लटका - आमजन हलाकान |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65
साईखेडा. नगर परिषद साईखेडा मैं मध्यप्रदेश अबॉन डेबलमेन्ट कम्पनी द्वारा नगर के गदे पानी को सीवरेज लाईन के द्वारा शहर से बाहर निकालने का काम 5-8-2018 को 33 करोड़ 73 लाख की लागत से 2-12-20 तक काम पूरा करने की बात कही थी।
लेकिन कम्पनी समयावधि मैं नगर मै सीवरेज लाईन का काम पूरा नही किया जिससे नगर के सभी 15 बारडो का काम अधूरा पडा है जिससे जगह जगह सडकें खुदी पडी हैं लोगों का पैदल,दुपहिया बाहनों से निकलना दुभर होगया। सडक के किनारे की नालियां भी चोक हो गई।जिससे पानी बहने पर खुदी सडको पर कीचड़ हो रही।
कोरोना वायरस की बजह से दूसरे राज्यों से आये मजदूरों ने लाकडाऊन की बजह से पलायन कर दिया है, उन्हें दोबारा वापिस आने के लिए सक्रमण की ढर से अनुमति नहीं मिल रही हैं।इससे सीवरेज का काम पुनः शुरू होने के आसार नहीं है।
नगर की समस्या को देखते हुऐ नगर प्रशासक और नगर परिषद साईखडा सीएमओ को बरसात पूर्व सडक़ो का सुधार कार्य करना चाहिए जिससे आमजन को परेशानी न हो सके।नगर परिषद साईखेडा के वरिष्ठ कार्यकता सुरेन्द्र कुमार तोमर, राजेंद्र सिंह राजपूत, ब्रजेन्द्र सिंह कुशवाहा, कमल कुमार सोनी, कीरत सिंह पटेल,सुरेंद्र कुमार बोहरे,भगतदास महत, सतोष अबधिया, मिलन दुबे,आशीष तिवारी ,पुष्पेन्द्र तोमर, हरिओम अग्रवाल ,श्री अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सजीव बजाज,निशात अग्रवाल, ओमप्रकाश पटेल,फुलबर कुशवाहा , सध्या भदौरिया और नगर वासियो ने नगर प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी माननीय राजेश जी शाह,और नगर परिषद सीएमओ ओ पी मिश्रा जी से शीघ ही सडक और नाली सुधार का कार्य कराने की मांग की है, जिससे आमजन, स्कूल जाने बच्चे और महिलाऐ बरसात म परेशान न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें