पश्चिम रेलवे स्पेंशल गाडि़यों में आपातकालीन कोटा के लिए आवेदन व्हाट्सएप पर |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
भोपाल । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली स्पेंशल गाडि़यों में आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन वाणिज्य विभाग में व्हाट्सएप पर लेने की व्यवस्था की जा रही है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ताप ने बताया कि 01 जून 2020 से रतलाम मंडल से होकर 12 जोड़ी स्पेशल गाडि़यों का परिचालन किया जाएगा।
कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए रतलाम मंडल पर आवेदन लेने की कॉन्टेाक्टग लेस व्यवस्था की जा रही है। उक्त गाडि़यों जिसमें आपातकालीन कोटा पूर्व से उपलब्ध है उसमें आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन फार्म जमा करने की व्यवस्था व्हाट्सएप के माध्योम से की जा रही है।
जो भी यात्री आपात स्थिति में यात्रा करना चाहते हैं और वो यात्रा का पूरा विवरण, मोबाइल नम्ब र, अपना पता, यात्रा का कारण मोबाइल नम्बर 9752494550 पर व्हाट्सएप करें या पूर्ण रूप से भरे हुए आपातकालीन कोटा फार्म का फोटो व्हा्ट्सअप करें।
उक्त नम्बटर पर यात्री द्वारा आवेदन यात्रा आरंभ समय से 24 घंटें पहले तक भेजना होगा अन्य था उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। सीट का आवंटन प्राथमिकता के अनुसार होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें