वर्दी के साथ हमदर्दी भी...नक्सली उन्मूलन में लगी सी आर पी एफ के जवानों ने ग्रमीणों में बाटी सामग्री |
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
फर्ज को अंजाम देने के साथ बटालियन जवानों का आम जनता से मानवीय संगम
बालाघाट. वर्दीधारियों का जिक्र आते ही जेहन में एक अलग ही रौबदार किरदार उभर आता है लेकिन वर्दी के पीछे भी एक इंसान ही होता है जनता के बीच वर्दी और वर्दीधारियों की समाज सेवा वाकई में एक अलग ही भरोसा पैदा करता है.
बालाघाट जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात पुलिस बल हो या फिर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समय समय पर जनता के दुःख दर्द में मानव सेवा करना वर्दीधारियों के प्रति नजरिया ही बदल देता है कोरोना काल मे भी अपने फर्ज के साथ साथ जरूरत मंद लोगो की सेवा में वर्दीधारियों ने कोई कसर नही छोड़ी है।
मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में वैश्विक कोरोना संक्रमण के समय जंहा एक ओर पुलिस अधिकारी और जवान अपने फर्ज के अलावा गाने के माध्यम से,संवाद करके और जरूरत मंद लोगो की मदद करके कोरोना की जंग से लोगो को लड़ना सीखा रहे है वंही बालाघाट भरवेली में 123 वी सी.आर.पी.एफ.बटालियन कैम्प के अधिकारियों और जवानों ने सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत हीरापुर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री वितरण की यंहा कमांडेंट कमलेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने मास्क, हैंड सेनिटाइजर, चमनप्राश,और अन्य सामग्री वितरण की साथ ही यंहा कोरोना काल मे अधिकारियों ने बचाव,सावधानी के गुर सिखाकर ग्रमीणों को जागरूक किया।
वॉक थ्रू एंड पी टी सी....
मध्य प्रदेश के अतिनक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में फर्ज के साथ जनसेवा का जज्बा लिए वर्दीधारियों की हमदर्दी से जंहा गांव के ग्रामीणों में कोरोना काल के समय गजब की चमक और आत्मविश्वास दिख रहा है । वंही जरूरत की सामग्रियों को पाकर लोग वर्दी धारियों को साधुवाद दे रहे है।नक्सली उन्मूलन में लगे सभी फोर्स के जवानों का पहले भी आम जनता से बेहतर तालमेल के लिए अनेको तकलीफों में साथ दिया है यही कारण है कि तैनात बल के जवान, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बाशिंदों को भी वर्दी के पीछे बुरे समय मे मरहम लगाने वाले मददगार मसीहा दिखाई दे रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें