कटरा से रायगढ़ पहुंचे श्रमिकों के आंखों में दिखी घर पहुंचने की खुशी, मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद भेजा गया क्वारेन्टीन सेंटर्स |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़, कटरा से श्रमिकों को लेकर चली ट्रेन आज दोपहर लगभग 2 बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंची। आज आई ट्रेन से 354 श्रमिक वापस लौटे हैं। स्टेशन में श्रमिकों की मेडिकल स्क्रीनिंग कर सभी को क्वारेन्टीन सेंटर रवाना किया गया। श्रमिकों ने सकुशल वापसी पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।
वापस लौटे श्रमिकों से बात करने पर उन्होंने बताया कि कोरोना लॉक डाउन के कारण वहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। घर वापसी को लेकर बहुत चिंता हो रही थी। किन्तु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल ने हमारी मुश्किलें आसान कर दी। उनकी पहल से शुरू हुई ट्रेन से हम आज अपने घर वापस पहुँच सके हैं। इस संवेदनशील सहयोग के लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे।
कटरा से पहुंची ट्रेन को प्लेटफार्म नं.3 में रोका गया। जहां जिला पुलिस बल तथा आरपीएफ द्वारा सुरक्षित तरीक़े से श्रमिकों को सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ क्रम से उतारा गया। प्लेटफार्म नं.1 तथा 2 में श्रमिकों की स्क्रीनिंग के लिए 4-4 मेडिकल चेम्बर बनाये गये थे। जिनमें एक डॉक्टर, एक लैब टेक्नीशियन तथा एक एएनएम श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए तैनात थे।
इस दौरान श्रमिकों के लिए खाने-पीने का प्रबंध भी किया गया था। स्क्रीनिंग पूर्ण होने के पश्चात श्रमिकों को बसों में क्वारेन्टीन सेंटर्स के लिए रवाना किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस की टीम पूरी व्यवस्था के सुचारू संचालन में तैनात रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें