होमगार्ड के एक हजार सैनिक होंगे लाभान्वित, एक जून से निरंतर कार्य कर सकेंगे |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड : 9893221036
भोपाल : गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि होमगार्ड सैनिकों की एक जून 2020 से आगामी 6 माह के लिये बाध्यकाल ऑफ अवधि को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
इसका लाभ एक हजार होमगार्ड के सैनिकों को मिलेगा। वे एक जून से आगामी 6 माह तक निरंतर कार्य कर सकेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि आगामी मानसून में बाढ़ की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में होमगार्ड के सैनिकों द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है।
कोरोना संकट काल में सैनिकों ने क्वारेंटाईन सेंटरों में बहुत मुस्तैदी से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन किया है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि भविष्य में भी होमगार्ड सैनिकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लिये जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें