मालवाहक वाहन में बगैर बिल के 8,75,000 रुपए के गुड़ाखू का परिवहन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
खरसिया पुलिस ने चेकिंग में जब्त की बल्ब, घी के साथ 250 पेटी गुड़ाखू
रायगढ़. खरसिया पुलिस द्वारा दिनांक 20.05.2020 को मदनपुर चौक खरसिया के पास मुखबीर सूचना पर मालवाहक वाहन टर्बो सरताज CG-15 DQ/ 9429 को रोककर चेक किये ।
वाहन में लोड 250 पेटी तोता छाप गुड़ाखू, 100 पेटी सूर्या बल्ब, 5 पेटी घी, पांच बोरी मिक्चर रखा हुआ था ड्राइवर समीर कुमार सिंह को पूछताछ कर सामानों का बिल पेश करने कहा गया, जिसके पास समानों को बिल नहीं था।
दूसरे दिन दिनांक 21.05.2020 को अमित गोयल निवासी अंबिकापुर थाना आकर बताया कि मुकेश मित्तल निवासी खरसिया से ₹3500 पेटी की दर से 250 पेटी गुड़ाखू खरीदा था कहकर बिल पेश किया गया।
अमित गोयल प्रति पेटी गुड़ाखू जिस दर से खरीदना बताया उसके विपरीत दर की बिल पेश किया जिस पर गुड़ाखू विक्रेता मुकेश मित्तल से खरसिया पुलिस द्वारा संपर्क कर अपना कथन देने कहा गया मुकेश मित्तल के उपस्थित नहीं होने पर जप्त माल के वास्तविक स्वामी का पता नहीं चलने से इस्तगासा धारा 102 CrPC के तहत कार्यवाही कर एसडीएम खरसिया के न्यायालय इस्तगासा पेश किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें