मौलाना सलमान हुसैनी नदवी |
TIMES OF CRIME // www.tocnews.org
अयोध्या में मंदिर तय स्थान पर बनाने और मस्जिद को कहीं और शिफ्ट करने की पेशकश करने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक्जिक्यूटिव कमेटी के सदस्य मौलाना सलमान हुसैनी नदवी को रविवार (11 फरवरी) बोर्ड से बाहर कर दिया गया है.
सलमान नदवी ने आर्ट ऑफ लिविंग के मुखिया श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की थी और मंदिर बनाने को लेकर नया फॉर्मूला दिया था.बोर्ड से निकालने के साथ-साथ नदवी के खिलाफ एक जांच कमेटी का भी गठन किया है.मौलाना ने अयोध्या में राम मंदिर विवादित जगह पर बनाने और मुसलमानों को कहीं अलग मस्जिद दिये जाने की बात की थी.
नदवी को AIMPLB से किया गया बाहर
उनके बयान से नाराज था AIMPLB
रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद में चल रही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में दो कार्यकारिणी सदस्यों कमाल फारूकी व डॉ. कासिम रसूल इलियास ने मौलाना नदवी का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि नदवी की बेंगलुरु में श्री श्री रविशंकर से मुलाकात और अयोध्या के विवादित स्थल से दूर मस्जिद के निर्माण की वकालत वाला बयान अनुशासनहीनता है. अन्य सदस्यों ने भी मांग इस पर सहमति जताई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें