TIMES OF CRIME
रायपुर: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की गूंज आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी सुनाई दी। विपक्ष दल ने शून्यकाल इस मामले को उठा कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद कांग्रेस के 30 विधायकों को निलंबित कर दिया गया।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुख्यमंत्री रमन सिंन ने नीरव मोदी की पार्टनर कंपनी मेटल्स एंड माइनिंग कॉरपोरेशन रियो टिंटो को छत्तीसगढ़ में निवेश का आमंत्रण दिया गया था।विधायकों का आरोप है कि रियो टिंटो कॉर्पोरेशन का पंजाब नेशनल बैंक के आरोपी नीरव मोदी के साथ संबंध है।
प्रश्नकाल काल के बाद जहां विपक्ष इस मामले में चर्चा को लेकर अड़ा रहा वहीं विधानसभा अध्यक्ष का कहना था कि विपक्ष ने काल्पनिक विषय को स्थगन का विषय बनाया है।
गौरतलब है कि कारोबारी नीरव मोदी पर करीब 114 अरब रुपये के घोटाले का आरोप लगा है और बताया जा रहा है कि 17 बैंकों में लगभग 3 हजार करोड़ रुपये का और भी घपला किया गया है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि इन रुपयों का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें