बॉलीवुड की वो चांदनी अब अंधेरे में गुम हो गई है । 24 फरवरी की रात को श्रीदेवी का निधन हो गया । श्रीदेवी के चले जाने से हर किसी की आंखे नम हैं । सभी को बस श्रीदेवी के वो लम्हे याद आ रहे हैं ।
वहीं पिछले दो दिनों से दुबई में श्रीदेवी का पार्थिव शरीर था । जांच पड़ताल के बाद आज श्रीदेवी का पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा गया । जिसके बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को एंबालमिंग (शरीर पर रसायनिक लेप लगाना) के लिए भेजा गया ।
हाल ही में एंबालमिंग का सर्टिफिकेट भी सामने आया है । Dubai Health Authority ने श्रीदेवी के इस सर्टिफिकेट को दिया है । इस सर्टिफिकेट में NO INFECTION DESEASE लिखा है । मतलब उनके शरीर में कोई इंफेक्शन नहीं है । बता दें कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार अब बुधवार की दोपहर तक हो सकेगा।
करीब 64 घंटे बाद आखिरकार परिजनों को श्रीदेवी का शव सौंप दिया गया। इस वक्त उनका पार्थिव शरीर दुबई एयरपोर्ट पर है ।स्पेशल विमान के द्वारा आज रात करीब 10 बजे तक उनका पार्थिव शरीर मुंबई आएगा । जिसके बाद कल सुबह 8 बजे से उनके अंतिम दर्शन की प्रकिया शुरू होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें